Asha Shailee Gazal | आशा शैली की ग़ज़ल
Asha Shailee Gazal | आशा शैली की ग़ज़ल
मसले को बड़े प्यार से सुलझाना चाहिए
हाँ, चाहतों को दिल भी तो दीवाना चाहिए
सजदे कुबूल होंगे एक दिन यकीन है
उसकी गली में हमको आना-जाना चाहिए
आँखों में अश्क यूँ ही मियां आ नहीं जाते
पुरदर्द कोई सामने अफसाना चाहिए
हसरत में, तमन्ना में, जुस्तजू में आपकी
हम सा ही कोई होश से बेगाना चाहिए
जब तक जियेंगे आपकी चाहत में जियेंगे
मरने के लिए कोई तो बहाना चाहिए
कुछ रोज़ इंतजार अभी और कीजिए
दिल की तड़प को खूब आज़माना चाहिए
अन्य पढ़े :