बहती जैसे गंग-धार हो/हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’

बहती जैसे गंग-धार हो/हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’

बहती जैसे गंग-धार हो।


मॉ तू पावन निर्मल कल-कल,
बहती जैसे गंग-धार हो।
सर्वश्रेष्ठ कृति ,सृष्टि धरोहर,
उर-उपवन की मधु बहार हो।
उच्छ्वासों में तू ही तू मॉ ,
वन्दन शत-शत बार करूॅ–
जनम-जनम यह जीवन अर्पित,
इस जीवन की तुम निखार हो।
मॉ तू पावन निर्मल कल-कल,
बहती जैसे गंग-धार हो।1।

पग-पग सॅभल-सॅभल कर मुझको,
चलना तुमने सिखलाया है ।
अपने ,सगे ,पराये ,रिश्ते ,
नातों को भी समझाया है ।
धूप-छॉव ,पावस में पल-पल,
शीत में साथ निभाया मॉ–
कर्म ,धर्म ,सहकार -संस्कृति,
सब तुमसे ही अपनाया है ।
समरसता का ज्ञान बिखेरो,
नित स्नेह सहज आधार हो ।
मॉ तू पावन निर्मल कल-कल,
बहती जैसे गंग-धार हो ।2।

अनगिन उपकार किया मॉ तुमने,
ॠण-मुक्त नहीं हो पाऊॅगा ।
बचपन मेरा लोरी तेरी ,
मॉ तुझको नहीं भुला पाऊॅगा ।
जीवन-पथ पर सुधियों में तू,
चल कर साथ निभाना मॉ –
सुत ‘हरीश, का शीश चरण में,
तव पग-नख का ऋंगार हो ।
मॉ तू पावन निर्मल कल-कल,
बहती जैसे गंग-धार हो।3।


bahatee-jaise-gang-dhaar-ho
हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’, रायबरेली (उ प्र)

आपको  बहती जैसे गंग-धार हो/हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’ की  स्वरचित  रचना कैसी लगी , पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए  help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|

अन्य  रचना  पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *