भारतीय डाक दशक / सीताराम चौहान पथिक

भारतीय डाक दशक 

bhaarateey-daak-dashak


द्रुत गति का यह दौर है ,
द्रुत गति वाहन जाए ।
डाक हमारे देश की ,
घिसट- घिसट कर जाए ।।

द्रुत – गति वाली डाक भी ,
पहुंचे सप्ताह बाद ।
चलन चला अब फोन का ,
क्षण में हो संवाद  ।।

डाक उठा कर डाकिया ,
पहुंचा नदियां पार ।
आधी भेटी  नदी को ,
आधी घर – घर द्वार ।।

पाती भेजी प्रेम की ,
पहुंची अगले साल ।
प्रिया पराई हो गई ,
प्रेमी हैं बद – हाल ।।

सीमा पर सैनिक लड़ा ,
चिट्ठी में सब हाल ।
पति की पढ़ कर वीरता ,
पत्नी हुई निहाल ।।

चिट्ठी पहुंचे समय पर ,
खुलें प्रगति के द्वार ।
धन्य- धन्य वह डाकिया ,
जिसकी कॄपा अपार ।।

डाकपाल जी डाक में ,
कर लो शीघ्र सुधार ।
इण्टरनेट के दौर में ,
मंद पड़ेगी धार ।।

द्रुत साधन संचार  के ,
नित तकनीकी ज्ञान ।
डाक- व्यवस्था लचर है ,
सुनो , खोल कर कान ।।

बीते दिन महिना भया ,
कहां हमारी डाक ?
साहित्य पत्रिका के बिना ,
सब खुशियों हैं खाक ।।

डाक हमारी समय पर ,
पहुंचाओ श्री मान ।
पथिक – क्रोध यदि बढ़ गया ,
पकड़ोगे फिर कान ।।


सीताराम चौहान पथिक

अन्य  रचना पढ़े :

हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *