परंपराओं को दर्शाती पुस्तक ‘देहरी’ का लखनऊ के प्रेस क्लब में हुआ भव्य विमोचन

लखनऊ : रायबरेली की सुप्रसिद्ध कवयित्री पुष्पा श्रीवास्तव ‘शैली’ की पुस्तक ‘देहरी’ का भव्य विमोचन लखनऊ की विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार ‘अमिता दुबे’, अलका प्रमोद तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार संतलाल एवं सुप्रसिद्ध कवि संजय ‘सागर’ के कर कमलों द्वारा रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लखनऊ, रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश के कई वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे l

ज्ञात हो कि ‘हिंदी रचनाकार समूह’ के द्वारा ‘यू.पी प्रेस क्लब’ में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘देहरी’ पुस्तक का विमोचन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘उत्तर प्रदेश हिंदी सेवा संस्थान’ की प्रधान संपादिका अमिता दूबे ने की। मुख्य अतिथि ‘उत्तर प्रदेश हिंदी सेवा संस्थान’ की पूर्व प्रधान संपादिका तथा विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार अलका प्रमोद और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध भाषा सलाहकार डॉ संतलाल तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ नमिता सुंदर सचान , सुप्रसिद्ध कवयित्री डाॅ सुषमा ‘सौम्या’ व प्रतिष्ठित कवि संजय ‘सागर’ मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डॉ अलका प्रमोद ने पुस्तक में लिखी गई कविताओं को पढ़ने के बाद बताया कि पुस्तक में पारिवारिक और सामाजिक दायित्व को निर्वाह करने की जो सीमा अप्रत्यक्ष रूप से देहरी के रूप स्थापित की जाती है उसका चित्रण शब्दों के माध्यम से किया गया है l

पुष्पा श्रीवास्तव शैली की कविता पढ़े : ज़िन्दगी आसान तो भी नही थी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उत्तर प्रदेश हिंदी सेवा संस्थान की प्रधान संपादिका अमिता दूबे ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि लेखिका ने शब्दों के माध्यम से कविताओं कि श्रृंखला तैयार की है। यह पुस्तक इस बात को प्रमाणित करती है कि भारतीय संस्कृति में परिवार और समाजके लोगों के दायित्व को किस प्रकार से निर्धारित किया जाता हैं और जिसका पालन निष्ठा के साथ सभी करते हैं। पुस्तक में कविताओं के माध्यम से पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने वाले रिश्तों को भी दर्शाया गया है जो इस बात का प्रमाण है कि पुस्तक को लेखिका ने बहुत गहराई से लिखा है l

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ संतलाल और डॉ संजय सागर ने लेखिका को बधाई दी और आगे इसी प्रकार लिखने की प्रेरणा दी lलेखिका पुष्पा श्रीवास्तव शैली ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया और इस बात का विश्वास दिलाया कि वह हमेशा सामाजिक, ग्रामीण और पारिवारिक परंपराओं पर लिखती आई हैं और आगे भी लिखती रहेंगी।

पुष्पा श्रीवास्तव शैली की कविता पढ़े : लजाई प्रीत 

पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथि साहित्यकार रश्मि ‘लहर’, डॉ सीमा, उपमा आर्य , दीनबंधु, कल्पना अवस्थी , अनिल श्रीवास्तव, इंदुमती, , गौरव, ,अवधेश कुमार, अवंतिका, अमरेश, अभिमन्यु सिंह, गुलाम मुर्तजा, आकाश कुमार सहित असंख्य साहित्यकार उपस्थित रहे। सभी ने लेखिका को पुस्तक विमोचन के लिए शुभकामनाऍं दीं l

इसी क्रम में कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ‘हिंदी रचनाकार समूह’ के संचालक पंकज गुप्ता व अभिमन्यु सिंह ने कवयित्री को बधाई दी और आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि समूह के द्वारा साहित्यकारों को ऐसे ही सहयोग दिया जाता रहेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *