पहला-पहला जब शब्द सुना | Hindi Diwas Poetry in Hindi

हिन्दी

पहला-पहला जब शब्द सुना ।
माॅं ने हिन्दी को तभी चुना ।
जब कलम हाथ में आई थी ।
तन- मन में हिन्दी छाई थी !!

तुतलाकर बोला प्रथम बार!
निकला था मुॅंह से तब माई!
वंदन देवी का किया गया;
हिन्दी थी कितनी हरसाई!!

दादी जब गीत सुनाती थीं ।
गर्वित हिन्दी लहराती थी ।
बाबा की छलकी आँखों में ;
हिन्दी पलकों पर छाती थी!!

जिस लोरी को माता गाती!.
हिन्दी थी उसमें मुस्काई..
विनती जब ईश्वर की करती
हिन्दी की उसमें अरूणाई!!

जब कदम धरा विद्यालय में..
हिन्दी का ऑंचल लहराया.!
दुनिया के कोने -कोने में;
हिन्दी ने परचम फहराया!!

पुस्तक के संग में ग्रंथ कई..
विद्वानों ने रच डाले थे!
तब नाम किया जिन रत्नों ने..
सब हिन्दी के रखवाले थे!!

निखरेगी नव श्रंगार किये..
पथ पर ना कोई बाधा है!
अब विश्व पटल पर चमकेगी..
हिन्दी का जग से वादा है।।


रश्मि लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *