हिन्दी महाकुंभ 2025 में इंद्रेश भदौरिया ‘अवधी सम्राट’ हुए सम्मानित
जबलपुर। हिन्दी भाषा एवं साहित्य के प्रति समर्पित सेवाओं के लिए रायबरेली, उत्तर प्रदेश के इंद्रेश भदौरिया ‘अवधी सम्राट’ को हिन्दी महाकुंभ 2025 हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ. धर्मप्रकाश वाजपेयी (अध्यक्ष, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी संस्थान) तथा रिंकू विज (अध्यक्ष, नगर निगम जबलपुर) द्वारा प्रदान किया गया।
इस भव्य आयोजन के संयोजक ‘सशक्त हस्ताक्षर’ के संस्थापक श्री गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा जबलपुरी’ एवं आयोजक ‘प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा’ के संस्थापक श्री संगम त्रिपाठी थे। कार्यक्रम में श्री मदन श्रीवास्तव (वरिष्ठ साहित्यकार) को स्वागताध्यक्ष की भूमिका प्रदान की गई।
इस अवसर पर हिन्दी साहित्य जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ (दिल्ली), सीमा शर्मा (मेरठ), जी. एल. जैन, अरविंद तिवारी, अम्लान गुहा नियोगी, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, श्रीमती मीना भट्ट, श्रीमती सिद्धेश्वरी सराफ ‘शीलू’, तरुणा खरे, बच्चन श्रीवास्तव, ऋषिराज रैकवार, पुरुषोत्तम भट्ट, अमर सिंह वर्मा, रश्मि पांडेय ‘शुभि’, विवेक शैलार, सीमा तिवारी, ए. के. पांडेय, आशा झा ‘सखी’, कालिदास ताम्रकार ‘काली जबलपुरी’, अनिल शुक्ला, विजय तिवारी ‘किसलय’ एवं भावना दीक्षित आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
हिन्दी महाकुंभ 2025 का यह आयोजन हिन्दी भाषा और साहित्य को समर्पित व्यक्तियों के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें देशभर के साहित्यकारों और हिंदी प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।