Jung Aur Aman – जंग  और अमन / सीताराम चौहान पथिक

Jung Aur Aman – जंग  और अमन / सीताराम चौहान पथिक

jung-aur-aman-sitaram-chauhan-pathik

जंग  और अमन 

ज़िन्दगी सरगम है इक – – – ,
रागों में गाता जा रहा हूं ।
तार जब तक तने हैं – – ,
सब को सुनाता जा रहा हूं ।।

तार ढीले पड़ ना जाएं ,
कस रहा हूं ज़िन्दगी को ।
मुझमें भरी है आग ,
अपनी क़लम को गरमा रहा हूं ।।

सोए हुए हैं दुनिया वाले ,
ऐटम बमों के ढेर पर ।
अमन कायम हो सके ,
नगमे सुनाता जा रहा हूं ।।

जाग जाओ दुनिया वालों ,
संगठन  में शक्ति है ।
कुछ सर – फिरे लोगों को ,
बस , आईना दिखाता जा रहा हूं ।।

जियो और जीने दो भाई ,
फूलों से कुछ तो सीख लो ।
बात यह ग़ज़लों में कब से ,
मैं बताता जा रहा हूं ।।

वक्त है दुनिया के लोगो ,
जंग  -ए- ऐटम से बचो ।
कुछ नहीं बच पाएगा ,
शैतान को समझा रहा हूं ।।

तार मेरी सरगमो के ,
ढीले ना पड़ जाएं कहीं  ।
ऐहसास शायरों को  पथिक ,
इस कलम से करवा रहा हूं ।।

jung-aur-aman-sitaram-chauhan-pathik

सीताराम चौहान पथिक

अन्य  पढ़े :

हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।

यदि आपके पास हिन्दी साहित्य विधा   में कोई कविता, ग़ज़ल ,कहानी , लेख  या अन्य  जानकारी है जो आप हमारे साथ साझा  करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल  करें. हमारी  id  है:  info@hindirachnakar.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित  करेंगे. धन्यवाद .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *