kalam aur talavaar-कलम और तलवार/डॉ० सम्पूर्णानंद मिश्र
kalam aur talavaar : डॉ० सम्पूर्णानंद मिश्र की रचना कलम और तलवार पाठको के सामने प्रस्तुत है जो हमे सन्देश देती है कलम और तलवार में तुलना नहीं हो सकती जहाँ कलम हिंसा- विरोधी है वही तलवार हिंसक प्रवृति का सूचक है इन सभी बिंदुओ का समावेश है ये कविता तो प्रस्तुत है रचना पाठको के समक्ष
कलम और तलवार
बहुत फ़र्क है दोनों में
नहीं हो सकती तुलना
कलम और तलवार में
एक हिंसक
दूसरी हिंसा- विरोधी
एक रक्तपथगामी
दूसरा द्वार है
शोषण मुक्ति का
एक की साधना से
स्रवित होते हैं
आंसू ख़ुशी के
तो दूसरी में
आती है गंध
दमित वासनाओं की
एक में सन्निहित है
भाव श्रद्धा के
तो दूसरी तोड़ती है
श्रद्धा के प्राचीर
एक चलती है
किसी विधवा के
आंसू पोंछने के लिए
तो दूसरी वैधव्य की माला
पहनाने के लिए
किसी सधवा के गले में
नहीं तुलना हो सकती है
कभी भी कलम और तलवार में
अन्य रचना पढ़े :
- शहर में कर्फ्यू
- साधक और सिद्ध
- आपको kalam aur talavaar-कलम और तलवार/डॉ० सम्पूर्णानंद मिश्र की हिंदी कविता कैसी लगी अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए अच्छी लगे तो फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।
- आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।