motivational poetry in hindi/वेदिका श्रीवास्तव

motivational poetry in hindi: वेदिका श्रीवास्तव  की रचना  कोशिश  और  साथ देते  है जो  सभी  पाठको के  लिए  प्रेरणा  देनी  वाली  है   उनकी  पंक्तियों  के  कुछ  अंश  यह  है  कि  चट्टानो सी मजबूती, दृढ संकल्पी ,उच्च विचारक ,ना ये थकते ,ना ये रुकते धैर्य किये रहते हैं धारण ,  ये  पंक्तिया  सन्देश  दे रही  है  कि  संकल्प  के  साथ  आगे  अपने  लक्ष्य  की  और  बढ़ना  होगा  तभी  लक्ष्य  प्राप्त  करेगा  मनुष्य  आखिर  सांस  तक  कोशिश  न  छोड़े  प्रस्तुत  है  रचना 

कोशिश 


सुनते हैं दुनिया के ताने ,दिल भी दुखता है ,लेकिन
करनेवाले करते हैं निशदिन हिम्मत से ‘कोशिश ‘

रुखी सूखी खाते जाते ,दर्द गले हँस के हैं लगाते ,
अपने लक्ष्य की खातिर कितनो के शत्रु बन जाते ,
पग – पग साथ रहे इनके चाहे ज़ितनी ‘साजिश ‘,
करनेवाले करते हैं निशदिन हिम्मत से ‘कोशिश ‘

जाने लहू में कैसी अगन ,जाने कितनी सहने की शक्ति ,
मन ही मन तपते रहते ,पर कम.ना होती सेवा -भक्ती ,
आखिर तोड ही देते एक दिन, हार की एक एक करके ‘बन्दिश ‘,
करनेवाले करते हैं निशदिन हिम्मत से ‘कोशिश ‘

नयनो के पानी से लिखते,स्वयं ही अपनी किस्मत देखो ,
नियति ले ले लाख परीक्षा ,चाहे चुनौती तोड़े इनको ,
संग – संग रहता सदा ही इनके ,मात – पिता का ‘ आशीश ‘,
करनेवाले करते हैं निशदिन हिम्मत से ‘कोशिश ‘

चट्टानो सी मजबूती, दृढ संकल्पी ,उच्च विचारक ,
ना ये थकते ,ना ये रुकते धैर्य किये रहते हैं धारण ,
जयमाला निश्चित वो पाते ,करते जो मर्यादित ‘कोशिश ‘,
करनेवाले करते हैं निशदिन हिम्मत से ‘कोशिश ‘


२ ,साथ देते हैं


ना हालत साथ देते हैं ,ना जजबात साथ देते हैं !!
अपने भी जब खिलाफ हो बस ‘विश्वास ‘ साथ देते हैं 

ठोकरे खा कर भी जो बार बार संभलते जाते हैं !!
कहती है ‘वेदि ‘ उनका तो बस ‘भगवान’ साथ देते हैं 

बंद हो सारी राहें जब सफलताओं की दोस्तों !!
सबसे पहले हमारे ‘आत्मविश्वास ‘ साथ देते हैं 

न्याय को ज़ितना चाहे दबा ले कोई अन्नयायो से मगर !!
वेदिका श्रीवास्तव पवित्र अश्कों की सौगंध ‘भोलेनाथ ‘ साथ देते हैं 

सुनती हूँ प्रेम दिखता नहीं सच्चा !!
फिर क्यो वशुंधरा की अगन में ‘आकाश ‘ साथ देते हैं

motivational -poetry-hindi

वेदिका श्रीवास्तव

अन्य रचना पढ़े :

आपको  motivational poetry in hindi/वेदिका श्रीवास्तव की हिंदी कविता कैसी लगी अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए अच्छी लगे तो फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।

आपकी रचना को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *