कोरोना की सांझ / सीताराम चौहान पथिक

कोरोना की सांझ

कोरोना की सांझ 


कोरोना को रोको ना ,
मिल कर करो उपाय ।
अखिल विश्व में खलबली ,
दुःखी जनों की हाय ।

सूक्ष्म जीव घातक प्रबल ,
बदल रूप करता प्रतिघात ।
मानवता का घोर शत्रु है ,
विज्ञान दे रहा इसको मात ।

पराजय नहीं मानता यद्यपि,
द्वि-गुणित शक्ति हमें दिखलाता ।
अस्पताल में भीड़ लगी है ,
मरघट में लाशों का तांता ।

बिस्तर ऑक्सीजन कम पड़ रहे ,
टीका – वैक्सीन ब्लैक में बिकते ।
मुनाफाखोर जमाखोर कालाबाजारिए ,
निडर घूमते, कॄत्रिम सेवक ही दिखते ।

मजदूरों की रोजी-रोटी ,
व्यवसायों को लगा ग्रहण ।
विज्ञान-शोध और सफल चिकित्सा ,
कोरोना भाग, तुरंत निकल।

अब कोरोना बख़्शो भारत को
जाओ अपने चीन ।
यूवान तुम्हारी जन्म भूमि है ,
वहीं बजाओ बीन ।

बहुत सताया तुमने जग को,
कोरोना— भज ले हरिनाम।
बार-बार का आना- जाना ,
यहीं बनेगा कब्रिस्तान ।

अभी समय है चीन दौड़ जा,
लैबोरेट्री में जान बचेगी ।
आफ़त बहुत मचा ली तूने ,
पथिक- वहीं पर सांझ  ढलेगी


nightfall-of-corona
सीताराम चौहान पथिक

आपको  कोरोना की सांझ / सीताराम चौहान पथिक  की  स्वरचित  रचना  कैसी  लगी , पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए  help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है  | 

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *