पोषक रक्षाबंधन है /हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’

पोषक रक्षाबंधन है /हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’

poshak-rakshabandhan-hai

पोषक रक्षाबंधन है

भाई-बहन के अमर प्रेम का,
पोषक रक्षाबंधन है ,
धन्य देश की पावन माटी,
कण-कण जिसका चन्दन है।।

रेशम के दो धागों में ही,
विश्वास अपार भरा है।
स्नेह-सुयश की सतत कामना,
सुखदा सम्बन्ध खरा है।
रिमझिम सावन की बूँदों से,
खिला-खिला उर-नन्दन है।।
भाई-बहन के अमर प्रेम का,
पोषक रक्षाबंधन है।1।

धन्य सनातन विश्व पूज्य यह,
भरत-भूमि की थाती है ।
एक,नेक,बन रहें अखंडित,
राष्ट्र – धर्म सिखलाती है ।
अमर रहे यह पुण्य-संस्कृति,
मलय करे नित वन्दन है ।
भाई-बहन के अमर प्रेम का,
पोषक रक्षाबंधन है।2।

देश-काल की विषम परिस्थिति,
जीवन-मूल्य बचाना होगा।
वन्दनीय प्रिय मातृशक्ति यह,
बेटी का मान बढ़ाना होगा ।
समीचीन अति ज्वलंत समस्या,
करना सबको मन्थन है ।
भाई-बहन के अमर प्रेम का,
पोषक रक्षाबंधन है।3।

poshak-rakshabandhan-hai

हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश,’
रायबरेली (उ प्र) 229010
9415955693,9125908549

अन्य  पढ़े :

आपको  पोषक रक्षाबंधन है /हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’ की  स्वरचित रचना कैसी लगी , पसंद आने पर सामाजिक मंचो पर साझा करे ,  आपके पास रचना से सबंधित कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये।

हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।

यदि आपके पास हिन्दी साहित्य विधा   में कोई कविता, ग़ज़ल ,कहानी , लेख  या अन्य  जानकारी है जो आप हमारे साथ साझा  करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल  करें. हमारी  id  है:  info@hindirachnakar.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित  करेंगे. धन्यवाद .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *