mens day special poem in hindi -गहराई | कल्पना अवस्थी
mens day special poem in hindi गहराई सागर सी गहराई होती है मन में कितनी जिम्मेदारियाँ भरी हैं जीवन में चाह कर भी खुद को किसी से बयाँ नहीं करते कुछ जख्म ऐसे है इनके, जो कभी नहीं भरते चाहे जितना दुख भरा हो, फिर भी मुस्कराना पड़ता है तुम पुरुष हो रो नही सकते, ऐ जताना पड़ता है हर किसी की ख़्वाहिश को पूरा करने की, इनपर जिम्मेदारी है अपने द्वंद्व को किसी से बांट नहीं सकते, इस बात की लाचारी है सुबह निकलते है काम पर कि घर सम्हाल सकें घिर गए हैं इस कदर व्यस्तता में कि कुछ समय अपने लिए भी निकाल सकें नहीं रहता होश खुलकर मुस्कुराने का पुरुष को हमेशा मजबूत ही रहना है ए कैसा नियम है जमाने का सारी दुनिया की अच्छाई-बुराई बस सहते ही जाना है पर कितनी पीड़ा छिपी है मन में ऐ किसी ने कहाँ जाना है इक पिता, पति, भाई, मित्र,पुरुष के कुछ रूप हैं स्त्री यदि गर्मी की छाया तो पुरुष सर्दी की धूप है … Read More