hindi kavita amar prem /सीताराम चौहान पथिक
अमर प्रेम ।।
(hindi kavita amar prem )
मैं तुम्हारे हॄदय की ,
इक अनसुनी आवाज हूं ।
गीत जो पूरा ना हुआ ,
टूटा हुआ वह साज हूं ।
कभी उपवन में खिला था ,
वह सुगन्धित फूल हूं ।
फूल कब कुम्हला गया ,
उड़ती हुई बस धूल हूं ।
हॄदय – वीणा के सुरों में ,
मचलती थी रागिनी ।
कब विखंडित तार हुए ,
सो गयी मैं कामिनी ।
मैं मधुर भीनी समीर ,
किया था तुमको अधीर ।
अब हवा का एक झोंका ,
साथ हूं – पर बे – शरीर ।
शहनाइयों की शाम थी ,
चांदनी की मस्त रात ।
उन सुनहरे क्षणों की ,
कुछ याद है रूमानी बात ॽ
क्यों बनी संगीत मादक ॽ
झनझनाए तार मन के ।
क्यों अचानक विदा ले ली ,
इक उदासी शाम बन के ।
जानता हूं दोष इसमें ,
ना मेरा है – ना तुम्हारा ।
हम तो बस कठपुतलियां हैं,
डोर खिंचते ही किनारा ।
समय ज़रूर आएगा ,
फिर से चलेंगे साथ मिलकर ।
पथिक, ना फिर अवरोध होगा ,
नाचे गाएंगे साथ मिलकर ।।
अन्य रचना पढ़े :
आपको hindi kavita amar prem /सीताराम चौहान पथिक की रचना कैसी लगी अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये।
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।|आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।