कृष्ण जन्माष्टमी कविता | Krishna janmashtami hindi poetry
कृष्ण जन्माष्टमी कविता | Krishna janmashtami hindi poetry
आ जाओ कान्हा प्यारे
चलता रहेगा जीवन तेरी प्रीत के सहारे ।
राह देखती अंखियाँ मेरी आ जाओ कान्हा प्यारे।
वृंदावन की गलियों में मधुबन की कलियों में,
ढूंढ रहा मन मेरा तुझ को व्याकुल इन अंखियों में ।
दे दो दर्शन जरा तुम स्वप्न में हमारे……
रंग दे मुझको प्रीत से कान्हा,
तू है मेरे हर गीत में कान्हा ।
सृजन करुँ मन तुझको पुकारे……..
मन मंदिर में आन बसो तुम ,
स्वप्न सभी साकार करो तुम ।
दृष्टि उठाऊं जिस ओर मैं कान्हा देखूं तेरे नजारे….।
ना मैं मीरा ना मैं राधा ,
मेरा अस्तित्व तुम बिन आधा ।
दे दो मुझको अपनी भक्ति सदा चरण पखारे…..।
तुम हो जग के पालन कर्ता ,
जन जन के तुम हो दुख हर्ता।
हाथ जोड़कर करूं प्रार्थना मैं तो तेरे द्वारे……..
हर युग रूप बदल तुम आए ,
कभी राम कभी कृष्ण कहाए ।
कर में सुशोभित सुदर्शन चक्र तुम्हारे ……..
चलता रहेगा जीवन तेरी प्रीत के सहारे……..
प्रतिभा इन्दु
भिवाड़ी, राजस्थान
अन्य रचना पढ़े :
आपको आ जाओ कान्हा प्यारे/ प्रतिभा इन्दु की रचना कैसी लगी , अपने सुझाव कमेट बॉक्स में अवश्य बताये। पसंद आने पर सामाजिक मंचो पर साझा करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।
यदि आपके पास हिन्दी साहित्य विधा में कोई कविता, ग़ज़ल ,कहानी , लेख या अन्य जानकारी है जो आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें. हमारी id है: info@hindirachnakar.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद .