Corona Se bachaav par kavita/हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’
Corona Se bachaav par kavita
कोरोना से बचाव पर कविता
मास्क लगाकर,दूरी रखिये ,
चाहो यदि निज खैर ।
अनदेखी न करना मेरा –
नहीं किसी से बैर ।।1।।
स्वस्थ ,सुरक्षित सब रहें,
करें सदा शुभ काम ।
साथ सदा सबके रहें-
उर-अन्तर प्रभु राम।2।
स्वच्छ देश-परिवेश हो,
स्वच्छ रहें सब लोग।
सकारात्मक सोच हो-
न होगा कोई रोग।3।
निज का कर बदलाव तू,
देना पुनि उपदेश ।
जन-जन परहित रत रहो-
अति सुन्दर सन्देश ।4।
नित सुन्दर सुविचार से ,
करो जगत- व्यवहार ।
सुख-दुःख सबके साथ में-
खुशियॉ मिलें अपार ।5।
सम सामयिक दोहे
रहें सुरक्षित,स्वस्थ,सुखी ,
करें जगत कल्याण ।
कोरोना से जीत का ,
चले सफल अभियान ।1।
पोषण हित सबको मिले,
नित समुचित आहार।
संक्रमण पर विजय का,
यह पहला आधार ।2।
जहर घुले परिवेश में ,
निकलो मास्क लगाय ।
दूरी रख व्यवहार कर,
कोरोना भगि जाय ।3।
सेनेटाइजर का करो,
बन्धु सदा उपयोग।
कोरोना को मात दो,
करके योग-प्रयोग।4।
सकारात्मक सोच से,
सब संभव हो जाय ।
जगत-शून्य सब साथ हों,
जन-जन-मन हरषाय।5।
कोरोना सम्बन्धी दोहे ।
जीवन की यह त्रासदी,
नहीं सकेंगे भूल,
एक भाव दिखने लगा,
माटी,सोना,फूल ।1।
नहीं कोरोना थम रहा ,
असफल सभी प्रयास ,
राजनीति नेता करें,
जनता हुई उदास ।2।
राम-भरोसे चल रही,
जीवन की हर सॉस,
प्राण वायु बिन मर रहे,
पड़ी गले में फॉस 3।
अगर बहुत अनिवार्य तो,
घर से बाहर जाय ,
समझ-बूझ मुख-आवरण,
तुरतहिं लेय लगाय।4।
संक्रमण के दौर में,
बचें बचायें आप,
मास्क लगा दूरी बना,
ना माई ना बाप ।5।
कोरोना के नाश-हित ,
इतना है अनुरोध,
ए सी ,कूलर भूल कर,
नहीं चलायें लोग ।6।
जी भर काढ़ा पीजिये,
सुबह-शाम लें भाप,
कोरोना भग जाएगा,
देखो अपने आप ।7।
पोषण समुचित लीजिए,
चाहें, रहें निरोग ,
नहीं संक्रमण छू सके,
करें अगर नित योग ।8।
हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’
रायबरेली (उ प्र)229010
9415955693,9125908549
आपको Corona Se bachaav par kavita/हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’ की स्वरचित रचना कैसी लगी अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं ,पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|
अन्य रचना पढ़े ;