Mera astitva-मेरा अस्तित्व/कल्पना अवस्थी
Mera astitva
मेरा अस्तित्व
इक छोटी सी हार से, कभी रुकना मत
जो गलत हो उसके समक्ष कभी झुकना मत
लोगों का क्या है पल में अपनी सोच बदल लेते हैं
मतलब निकलते ही उस जगह से निकल लेते हैं
जलन ईर्ष्या जैसी बीमारी से लोग बीमार बैठे हैं
गिराकर दूसरों को नीचे खुद ऊपर आने के लिए तैयार बैठे हैं
खुद गलत होकर भी आपको झुकाएंगे
नासमझी की बातें समझदारी से समझाएंगे
पहचान के अपने आप को टूटना मत
जो गलत हो उसके समक्ष कभी झुकना मत।
जो दिया है ऊपरवाले ने सबर कर लो
हंसते मुस्कुराते जिंदगी बसर कर लो
हर जगह कमजोर बने रहना अच्छा नहीं होता
जो अपने अस्तित्व के लिए लड़े क्या वह सच्चा नहीं होता
गर्व से सिर उठा कर खुद को जानो
क्या पहचान है तुम्हारी इस बात को पहचानो
‘कल्पना’ जिंदगी की दौड़ में पीछे छूटना मत
जो गलत हो, उसके समक्ष कभी झुकना मत।
कल्पना अवस्थी |
अन्य रचना पढ़े :
आपको Mera astitva-मेरा अस्तित्व/कल्पना अवस्थी की हिंदी कविता कैसी लगी अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए अच्छी लगे तो फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।
हमें विश्वास है कि हमारे लेखक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस वरिष्ठ सम्मानित लेखिका का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।लेखिका की बिना आज्ञा के रचना को पुनः प्रकाशित’ करना क़ानूनी अपराध है |आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, संपर्क कर कर सकते है।