Gauriya diwas par kavita/ दुर्गा शंकर वर्मा “दुर्गेश” रायबरेली
Gauriya diwas par kavita: प्रति वर्ष २० मार्च को पूरा संसार विश्व गौरैया दिवस मनाता है जो पक्षियों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य गौरैया पक्षी को बचाना है जिसे सबसे ज्यादा नुकसान मोबाइल के टावर से निकलने वाली किरणों से होता है इस कारण उसकी प्रजाति को खतरा पैदा हो गया है। दुर्गा शंकर वर्मा “दुर्गेश” रायबरेली की रचना गौरैया को समर्पित है।
गौरैया
मेरे घर में सुबह-सुबह,
गौरैया आतीं हैं।
अपनी चोंच से पड़े हुए,
दाने खा जाती हैं।
चूं-चूं,चींचीं कर आपस में,
खूब झगड़तीं हैं,
मुझको ऐसा लगता,
जैसे खूब अकड़तीं हैं।
ऐसा दृश्य देखकर आंखें,
सुन्दर सुख पाती हैं।
सुबह-सुबह मेरे घर में,
गौरैया आतीं हैं।
पानी पीने की खातिर जो,
बर्तन रखा है।
उन गौरैयों ने उनको,
अच्छे से परखा है।
अपने पर फैलाकर उसमें,
खूब नहातीं है।
सुबह-सुबह मेरे घर में,
गौरैया आतीं हैं।
ये हैं मेरी मित्र सदा से,
इन्हें बचाना है।
अपने घर में इनके घोंसले,
हमें बनाना है।
पर्यावरण सुरक्षित रखती,
और उसे सजाती हैं।
सुबह-सुबह मेरे घर में,
गौरैया आतीं हैं।
दुर्गा शंकर वर्मा “दुर्गेश” रायबरेली
आपको Gauriya diwas par kavita/ दुर्गा शंकर वर्मा “दुर्गेश” रायबरेली की हिंदी कविता कैसी लगी अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य बतायें , पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|
अन्य रचना पढ़े :