फ्लाई ओवर के नीचे | सम्पूर्णानंद मिश्र
फ्लाई ओवर के नीचे
चमचमाती फ्लाई ओवर की सड़कों के ठीक नीचे
एक दुनिया बसती है
जो
बहुत साधारण सी दिखती है
इस दुनिया में
अनगिनत ऐसे
लोग हैं
जिनकी ज़बान
से ज़्यादा
आंखें चलती हैं
गरीब कहते हैं
इस विचित्र दुनिया को
साधारण सी भाषा में
और ये भी
हमारी भाषा में
बिल्कुल सटीक बैठते हैं
उसी विशेषण के साथ
लेकिन ऊपर से
जितना स्याह हैं ये
भीतर से उतना ही सफ़ेद
लोकोक्तियों में
ढाल लिया है
अपने जीवन को
हाथी के दांत की तरह
लेकिन
इनकी
दोहरी सभ्यता
के आवरण को
जिन लोगों ने
मध्यरात्रि में अनावृत
करना चाहा
वे पूरी तरह से
मिटा दिए शिनाख्त अपनी
सम्पूर्णानंद मिश्र
शिवपुर वाराणसी
7458994874