jeevanadaayinee saansen | hindi kavita- सम्पूर्णानंद मिश्र

jeevanadaayinee saansen

 जीवनदायिनी सांसें


विवेक की चलनी में

 चल जाती है जब बुद्धि

तब मनुष्य अनैतिकता की

 ज़हरीली हवा से

 विमुक्त होकर

नैतिकता की

किताब पढ़ने लगता है

और वह उस दिन

सचमुच एक पूंछविहीन

जानवर की सफ़ से

असंपृक्त होकर

  धर्म, जाति, भाषा, साम्प्रदायिकता

की उदधि से बचाता है

लोगों को डूबने से

और भरता है

 उनमें निरंतर सकारात्मक सोच की जीवनदायिनी सांसें

क्योंकि विशुद्ध बुद्धिवाद का पथ

अहंकार के घोर घुप्प अंधेरी

वीथिकाओं से होकर

आतंक और विनाश के अरण्य तक ही जाता है

जहां दूसरों के सुख

 के पंक में

मनुष्य ईर्ष्या एवं द्वेष

का पत्थर फेंकता है

ताकि वह सुखा सके फैले हुए

अपने चरित्र की स्याही को

और अपने को

 स्वघोषित कर दे कि

मैं आज भी हूं

एक विशाल बरगद

 जिसकी छाया में

आज भी न जाने कितने

भटके हुए पथिक

मिटाते हैं आज भी

   थकान अपनी

पढ़े: गोधूलि

सम्पूर्णानंद मिश्र

 

 *सम्पूर्णानंद मिश्र*

 *प्रयागराज फूलपुर*

*7458994874*

हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।|आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444,  संपर्क कर कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *