जीवन परिचय हिंदी लेखक पवन शर्मा परमार्थी

जीवन परिचय


  • नाम : पवन शर्मा परमार्थी
    कवि, लेखक, समीक्षक, ज्योतिष मर्मज्ञ एवं समाज सेवी ।
    पिता : स्व. श्री राजेश शर्मा उर्फ़ राजे लाल ।
    माता : श्रीमती प्रेमवती शर्मा
    धर्मपत्नी : श्रीमती सुमन शर्मा
    सुपुत्र : हिमांशु शर्मा,भारत शर्मा
    सुपुत्र : गीतिका
    जन्म : 05, जनवरी, 1957
    जन्म स्थान : ग्राम सादुल्लापुर,ग्रेटर, नोएडा,सेक्टर-13,गौतम बुद्ध नगर, (उत्तर प्रदेश)

निवास

  • निवास : सन्त रविदास नगर, (जहंगीरपुरी)दिल्ली-110033 ।

सम्पर्क सूत्र 


  • मो. 9911466020, व्हाट्स एप-9354004140

  • शिक्षा : सामान्य स्नातक
  • 1975 अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कविता, कहानी, आलेख गत 40 वर्षों से प्रकाशित ।
  • तीन पुस्तकें प्रकाशनाधीन
    अनेक कवि गोष्ठियों, कवि सम्मेलनों का संयोजन व संचालन साहित्यिक मंचों की अध्यक्षता व मंच संचालन एवं कवि सम्मेलनों,कवि गोष्ठियों व मुशायरों में कविता पाठ ।
    रेडियो, दूरदर्शन, कई चैनलों व यूट्यूब से कविताएं प्रसारित ।

सम्पादक 


  • धरती माँ (हिन्दी मासिक) : 1979 से 1980 ।
    आखेटक (हिन्दी) साप्ताहिक) 1980 से 1986 ।

मंच संचालक :


  • साप्ताहिक कवि-गोष्ठी मंच,अमीर खुसरो हाॅल,दिल्ली पब्लिक लायब्रेरी,दिल्ली-110006(1984 से 1993) ।
  • अध्यक्ष साहित्यिक मंच :भारतीय कलमकार मंच,दिल्ली कवि परिवार,संगीत बयार
    अनेक साहित्यिक संस्थाओं में अध्यक्ष, महासचिव, सचिव ।
    अनेक सामाजिक संस्थाओं में अध्यक्ष, महासचिव, संगठन , सचिव, कोषाध्यक्ष, सलाहकार ।
    वर्तमान : सम्पादक, परशुराम एक्सप्रेस (हिन्दी मासिक), दिल्ली
    सलाहकार : जय हिन्द काव्य धारा, जहांगीरपुरी, दिल्ली ।
    पटल संचालक : हिन्दी साहित्य सृजक
    सदस्य :निज भाषा उत्कर्ष,दिल्ली हिन्दी साहित्य सम्मेलन,नवांकुर साहित्य सभा,पंजाब केसरी समूह
    काव्यशाला, फरीदाबाद,सतमोला कवियों की चौपाल,,ईशदेन टी वी चैनल पर,टूॄ मीडिया यूटयूब चैनल
    डायनोमैटिक संवाद आदि चैनलों में काव्यपाठ।

अन्य जीवन परिचय पढ़े :

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *