विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध वरिष्ठ गीतकार डॉ. रसिक किशोर सिंह नीरज रायबरेली करेंगे
विराट कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 21.12. 2020 दिन सोमवार को जनपद भदोही उत्तर प्रदेश में हिंदी साहित्य समिति एवं महादेवी प्रभुनाथ वेलफेयर ट्रस्ट भदोही उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी क्षेत्र में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन डॉ .कृष्णावतार त्रिपाठी राही द्वारा किया गया है ।
जिस समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध वरिष्ठ गीतकार डॉ. रसिक किशोर सिंह नीरज रायबरेली करेंगे।
कवि सम्मेलन में देश के लगभग एक दर्जन से अधिक श्रेष्ठ कविगण भाग लेंगे। जिसमें डॉ. राही की स्वर्गीय धर्मपत्नी ज्ञान त्रिपाठी की स्मृति में वर्ष 2020 में प्रकाशित पुस्तक – ‘ जीवन के चिथड़े पन्ने ‘ प्रथम संस्करण पृष्ठ 128 वर्ष 2020 एकादमी प्रेस दारागंज प्रयागराज से प्रकाशित है उसका लोकार्पण भी समारोह अध्यक्ष डॉ. नीरज के कर कमलों द्वारा व डॉ. विद्या शंकर त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा एवं अन्य वरिष्ठ कवियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
उपरोक्त समारोह में डॉ.राही की पत्नी स्व.श्रीमती ज्ञान त्रिपाठी की स्मृति में सभी कवियों को “ज्ञान त्रिपाठी स्मृति सम्मान ” से नवाजा जाएगा!
