प्रदर्शन | सम्पूर्णानंद मिश्र
प्रदर्शन / सम्पूर्णानंद मिश्र
और तौर-तरीके हैं
प्रदर्शन के
आगज़नी, तोड़फोड़, लूटपाट
हल नहीं है
बहुत बड़ा अपराध है
क्षतिग्रस्त करना
इस तरह से देश को
लहू पीकर भाइयों
का अपने ही
कभी नहीं प्रसन्न रह सकते
समृद्धि की यह काली रात
जीवन भर डराती है
गहरी नींद में भी
पापों की हमारी कहानी सुनाती है
दिग्भ्रमित हो गया है युवा- वर्ग
ज़रूरत है उस बूढ़े की
देश को सबसे ज़्यादा
जिसने अपने कंधें पर
शांति का बोझ ढोया था
लेकिन हिंसा की आग
की लपट
नहीं आने दी किसी के ऊपर
आज वह होता तो
अग्निपथ,अग्निपथ नहीं होता
प्रकाश- पथ होता
भूमिका बड़ी हो जाती है
आज प्रतिपक्ष की
दावाग्नि जो लगी है
न केवल उसे बुझाए
बल्कि शांति के जल से
युवा वर्ग को
भटकती राहों के
स्याह- पथ से निकालकर
प्रकाश- पथ पर लाए!
सम्पूर्णानंद मिश्र
शिवपुर वाराणसी
7458994874