World Environment Day Poem in hindi- हाय , पर्यावरण

World Environment Day Poem in hindi- विश्व पर्यावरण दिवस  हर वर्ष ५ जून को  प्रतिवर्ष  मनाया जाता है इस  दिवस को मनाने  की घोषणा  अमेरिका ने की थी।  इस दिवस को  पर्यावरण के प्रति सामाजिक और राजनैतिक रूप से जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक देश अपना योगदान देता है ,  वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम चौहान पथिक ने…. हाय, पर्यावरण  रचना में वर्तमान  पर्यावरण की स्थिति को कविता के माद्यम  से  व्यक्त किया है  प्रस्तुत है रचना :

– – – हाय , पर्यावरण- – –


गंगा  पुकारती रही ,
यमुना कराहती रही ,
दूषित न तुम करो हमें ,
मैया पुकारती रही ।

हम कैसे मातॄ – भक्त हैं
अपवित्र जल करते रहे ,
मां क्षमा करुणामयी ,
हमको दुलारती रही ।

हम पन्नियां – कागज़-रसायन,
मल बहाते ही रहे ।
पावन नदी को मलिन कर ,
दूषित बनाते ही रहे ।

मोक्ष की परिकल्पना में ,
विकॄत किया पर्यावरण ,
बीमारियों की महफिलें ,
घर- घर सजाते ही रहे ।

हर तरफ कचरा बिखेरा ,
दूषित किया पर्यावरण ,
गली कूचे राज – पथ ,
धुएं में डूबे परिवहन ।

अब सांस  भी दूभर हुआ ,
पवन विषैली हो गई ,
कल- कारखानों वाहनों ने ,
कर दिया नगर- आक्रमण ।

अब न दिखते हरित वन ,
चलती वहां कुल्हाड़ियां ,
जाएं कहां पशु – पक्षी अब ॽ
सूखी दिखें पहाड़ियां ।

वन सम्पदा श्री हीन – – – ,
सूखा है – कहीं पर बाढ़ है ,
दूषित हुआ पर्यावरण ,
धुऑ  उगलती गाडियां ।

नगरों में बढ़ता शोरगुल ,
जीना हुआ दुश्वार है ,
मस्तिष्क के रोगी बढ़े ,
सुनने से भी लाचार है ।

सूरज उगलता आग – – – ,
तपती सड़क – सडती गंदगी ,
दूषित हवा – – बढ़ता दमा ,
रोगों की अब भरमार है ।

आओ नगर के वासियों ,
अपना नगर निर्मल करो ,
हो स्वच्छता पर ध्यान ,
ध्वनि की तीव्रता को कम करो ।

घर-घर लगाओ पेड़ ,
पॉलीथीन से नफ़रत करो ,
कचरा न फैलाओ पथिक ,
नगर को स्वच्छ व निर्मल करो ।।


world-environment-day-poem-in-hindi

सीताराम चौहान पथिक
नई दिल्ली ।

अन्य  रचना पढ़े :

आपको  World Environment Day Poem in hindi- हाय , पर्यावरण / सीताराम चौहान पथिक की  स्वरचित  रचना कैसी लगी ,  पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए  help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *