Anang Pal Singh Anang ki kavita /मैं अपनी गागर का पानी
Anang Pal Singh Anang ki kavita: हिंदी रचनाकार पर हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार अनंग पाल सिंह ‘अनंग’ ग्वालियर मध्यप्रदेश से अपनी रचना मैं अपनी गागर का पानी हिंदुस्तान की जनता के लिए प्रस्तुत कर रहे है । हमे आशा है कि इस रचना को पढ़ने के बाद आपकी सोच में जरूर बदलाव आएगा प्रस्तुत है रचना –
मैं अपनी गागर का पानी ।
बांधे पांव मोह ने मेरे,
माया ने हथकड़ी लगाई ।
एक बूंद पानी की मेरी,
गागर से ना बाहर आई ।।
मोह नहीं छूटा गागर से,
अपनी दुनियां गागर जानी ।
मैं अपनी गागर का पानी ।।
सोचा शमशीरों पर चढ़कर,
मैं वीरों की शान बढ़ाएं ।
बनूं पसीना मेहनत कश का,
बेशक मैं खारा हो जाऊं ।।
पर मैं ढक्कन खोल न पाया,
अंदर सड़ती रही जवानी ।
मैं अपनी गागर का पानी ।।
सोचा उतर सीप के अंदर,
मोती का पानी बन जाऊं ।
जाऊं उतर आंख में सबके,
लज्जा के दो दीप जलाऊं ।।
पर मैं निकल न पाया बाहर,
मेरे मन ने बात न मानी ।
मैं अपनी गागर का पानी ।।
मैं भी प्यास बुझा सकता था,
कभी किसी के अंतरमन की ।
कोशिश की पर खोल न पाया,
मैं कुण्डी अपने ढक्कन की ।।
रहा देखता मैं प्यासों को,
यद्यपि था गगरी में पानी ।
मैं अपनी गागर का पानी ।।
पड़ा रहा गागर में लेकिन,
काम किसी के कभी न आया ।
देखे लोग तड़पते लेकिन,
एक बूंद जल नहीं पिलाया ।।
ढक्कन खोल न पाया अपना,
चली खूब मन की मनमानी ।
मैं अपनी गागर का पानी ।।
यद्यपि इच्छा मेरी भी थी,
गागर से सागर बन जाऊं ।
अपना पूर्ण समर्पण करके,
मैं सागर को गले लगाऊं।।
लेकिन मिलने के क्षण मन ने,
दुहराई अस्तित्व कहानी ।
मैं अपनी गागर का पानी ।।
बूंद बूंद नित घटा,घट गया,
व्यर्थ हो गया संग्रह सारा ।
रिस रिस सूख गया सारा जल,
ना फूटी करुणा की धारा ।।
अब रीती गागर लेकर मैं,
डाल रहा हूं आज रवानी ।
मैं अपनी गागर का पानी ।।
अनंग पाल सिंह ‘अनंग’
ग्वालियर मध्यप्रदेश
९४२५७०१४१०
अन्य रचना पढ़े :
आपको Anang Pal Singh Anang ki kavita /मैं अपनी गागर का पानी हिंदी कविता कैसी लगी अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए अच्छी लगे तो फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।|आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।