Baalgeet Saamoohik Khel | बाल- गीत सामूहिक खेल / सीताराम चौहान पथिक

Baalgeet Saamoohik Khel

बाल- गीत

baalgeet-saamoohik-khel

सामूहिक खेल 

एक बच्चा –

ता – ता तपडी ,
जाले में मकड़ी ,
मकड़ी ने जकड़ी,
एक मक्खी तगड़ी ।

सभी बच्चे –

हां भाई हां- हां भाई हां

दूसरा बच्चा-

ता-ता- तपरी ,
घास खाए बकरी,
खाके खीरा ककड़ी,
हो गई तगड़ी ।

सभी बच्चे –

हां भाई हां हां भाई हां

तीसरा बच्चा-

ता- ता तपडी ,
दक्षा खाए रबड़ी ,
मैया देख अकड़ी ,
दक्षा नाक रगड़ी ।

सभी बच्चे –

हां भाई हां हां भाई हां ।

चौथा बच्चा-

ता – ता थैया ,
दूध वाला भैया ,
पानी मिलैया ,
मांगै रूपैया ।

सभी बच्चे

हां भाई हां हां भाई हां

पांचवा बच्चा 

सूई में धागा ,
देख रहा कागा ,
आयू भैया जागा ,
फ़ुर्र से भागा ।

सभी बच्चे –

हां भाई हां-हां भाई हां

छठा बच्चा-

बिल्ली मौसी आई ,
खाई खूब मलाई ,
सबने मार लगाई ,
शामत उसकी आई।

सभी बच्चे-

हां भाई हां हां भाई हां

सातवां बच्चा-

भैया गये हाट ,
खूब खाई चाट ,
हो गये ठाट ,
पड़ी फिर डांट  ।

सभी बच्चे-

हां भाई हां हां भाई हां

आठवां बच्चा-

बच्चों सुनो बात ,
दिन हो या रात ,
सच्ची सच्ची बात ,
मन में बिठात ।

सभी बच्चे –
हां भाई हां, हां भाई हां

चन्दा मामा 

baalgeet-saamoohik-khel


चन्दा मामा- चन्दा मामा ,
भैया करता है हंगामा  ।
कहता तुमको अपना मामा ,
तुम बन जाओ मेरे मामा ।

रोज़ तुम्हें मैं टा-टा करती ,
तुमसे मन की बातें करती ,
जल्दी से मामा बन जाओ ,
वरना मैं हूं कुट्टी करती ।

सुन चन्दा मामा मुस्काए ,
गुड़िया ने भी हाथ हिलाए ।
चिड़िया चहकी,कोकिल कूकी ,
आसमान ने फूल गिराए ।

baalgeet-saamoohik-khel

सीताराम चौहान पथिक

अन्य पढ़े :

आपको  Baalgeet Saamoohik Khel | बाल- गीत सामूहिक खेल / सीताराम चौहान पथिक  द्वारा रचित बाल गीत कैसा लगा , अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में बताये , पसंद आने पर सामाजिक मंचो पर शेयर करे।

हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९  संपर्क कर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *