अन्तर्स्वप्न | ‘फुलवारी’ पर एक बाल गीत / हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’

अन्तर्स्वप्न | ‘फुलवारी’ पर एक बाल गीत / हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’

अन्तर्स्वप्न

antarsvapna-harishchandra-tripathi-harish.


सुनहरी भोर की बेला ,
धरा का रूप अलबेला।
लगे हैं पंख सपनों को
सुहाना स्नेह का मेला ।1।

बुझाने प्यास अन्तर की,
बढ़ो विस्तीर्ण पथ पर तुम।
निरखते छॉव तरु-तर के,
भरो बॉहों में अम्बर तुम।2।

मलय के साथ गाओ तुम
प्रगति के गीत अधरों पर।
करो संकल्प तो मन में
मचलना मीत लहरों पर ।3।

नहीं जाये चली छूकर ,
महकती गन्ध माटी की।
हो उर्वर विश्व की धरती ,
थिरकती फूल की घाटी ।4।

चलो अब साथ सब मिलकर,
नया सपना सजाना है ।
नहीं अब नींद आ पाये ,
जगो सबको जगाना है ।5।

यही हो धर्म अपना हम,
करें नित देश का वन्दन ।
रहे खुशहाल प्रिय भारत,
बिखेरे नित मलय चन्दन ।6।


‘फुलवारी’ पर एक बाल गीत

रंग-बिरंगे फूल खिले हैं,
देखो इस फुलवारी में ।
बहे प्रदूषण-मुक्त पवन,
उन्मुक्त सहज फुलवारी में।टेक।

पत्तों के झुरमुट से देखो,
कोयल गीत सुनाती है ।
गुन-गुन करते भौंरे झूमें,
कली-कली मुसकाती है।
चहॅक रही वह चिड़िया देखो,
महक रही फुलवारी में ।
रंग-बिरंगे फूल खिले हैं,
देखो इस फुलवारी में।1।

मखमल जैसी दूब मुलायम,
मॉ की चूनर धानी है,
डाल-डाल मनभावन पत्ते,
लगता बरसा पानी है ।
मनमोहक यह छटा अजूबी,
दिखती नित फुलवारी में।
रंग-बिरंगे फूल खिले हैं,
देखो इस फुलवारी में ।2।

दीदी-भैया ,पापा-मम्मी,
यहीं घूमने आते हैं ।
जल्दी सोकर, जल्दी उठकर,
सैर करो, समझाते हैं।
हम सब भी अब सैर करेंगे,
अपनी इस फुलवारी में।
रंग-बिरंगे फूल खिले हैं,
देखो इस फुलवारी में ।3।

antarsvapna-harishchandra-tripathi-harish

हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’

अन्य  रचना पढ़े :

आपको  अन्तर्स्वप्न | ‘फुलवारी’ पर एक बाल गीत / हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’  की स्वरचित रचना कैसी लगी, अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य बतायें , पसन्द आने पर सामाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।

हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए info@hindirachnakar.com  सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९  संपर्क कर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *