Best Ghazal Of Asha Shaili – आशा शैली की चुनिंदा ग़ज़ले

Best Ghazal Of Asha Shaili – आशा शैली की चुनिंदा ग़ज़ले

आशा शैली की चुनिंदा ग़ज़ले

१.

तरबतर हो गया इक अश्क से सहरा कैसे,
इस कदर दर्द का दरया हुआ गहरा कैसे।

बंदिशें दिल के सनमखाने की खुद बाँधी थीं
टूट जाता वो ग़मे-दर्द का पहरा कैसे।

मुझको रास आ न सकी एक मुहब्बत की घड़ी,
मेरे होठों पे तब्बसुम भला ठहरा कैसे।

जिस्मो-जां खाक करे हैफ़ ये रुत सावन की,
जल गया दिल तो हुआ रंग सुनहरा कैसे।

हम से हल हो न सका मरहला मुहब्बत का,
तुम से पल भर में सुलझता है मुअम्मा कैसे।

२.

बात दिल की जहाँ-जहाँ रखिए
एक परदा भी दरम्याँ रखिए।

घोंसले जब बुने हैं काँटों से
क्यों बचाकर हथेलियाँ रखिए।

हौसले अपने आज़माने को
हर कदम साथ आँधियाँ रखिए।

मौसमों से नज़र मिलाने को
सर पे कोई न आसमाँ रखिए।

हर जगह नाम उनका लिक्खा है
फिक्र है दासतां कहाँ रखिए।

माया-ए-ग़म छुपाएँ किस-किस से
कीमती शै को अब कहाँ रखिए।

बात दिल की किसी से तो कहिए
पास बेहतर है राज़दाँ रखिए।

तब जनम लेगी नग़मगी शैली
दिल के जख्मों पे जब ज़ुबां रखिए।

best-ghazal-of-asha-shaili

आशा शैली

अन्य  पढ़े :

आपको  Best Ghazal Of Asha Shaili – आशा शैली की चुनिंदा ग़ज़ले कैसी लगी , अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में बताये , पसंद आने पर सामाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।

हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९  संपर्क कर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *