Gaanv ki khushboo-गांव की खुशबू / डॉ. सम्पूर्णानंद मिश्र
Gaanv ki khushboo
गांव की खुशबू
शहर की भीड़-भाड़
कोलाहल से दूर
एक सड़क जाती है मेरे गांव को
एक अलग सी महक
नासिका में घुल जाती है
और मानवता की
सारी- संवेदनाएं
गांव की इन्हीं बस्तियों में
तो जीवित दिखाई पड़ती हैं
तब बड़ी राहत मिलती है।
शहर की बजबजाती
सड़ांध ज़हरीली हवा से देह की
रिहाई कोई मायने नहीं रखती है
अगर कुछ रखती है मायने
सही अर्थों में
तो वह है आत्मा की रिहाई
जिस पर निरंतर
हथौड़ा चलाया जा रहा था कुसंस्कारों का
नागर सभ्यता के क्रूर- हाथों से
पड़ोस के रामखेलावन
के नवबधू की सिंदूरी मांग
ऊषा की लालिमा
सदृश दिखती है
कड़हे में पके गुड़ के
जरेठे की सोंधी-सोंधी खुशबू
पूरे गांव को
सुवासित कर देती थी
क्या वह दिन कोई लौटा पायेगा
मेरा सुवासित गांव
राजधानी से छुड़ा पायेगा ?

डॉ0 सम्पूर्णानंद मिश्र
प्रयागराज फूलपुर
आपको Gaanv ki khushboo-डॉ. सम्पूर्णानंद मिश्र की हिन्दी कविता कैसी लगी, पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|
अन्य रचना पढ़े :