Hindi kavita Yah log/भारमल गर्ग सांचौर
यह लोग
(Hindi kavita Yah log)
ताकता हूं रंगीन सितारों को जमीन पर ।
फिर आसमान क्यों बताते हैं यह लोग ।।
मोहब्बत मुकमल नही होती गर्ग ।
फिर क्यों लब्ज़ चुराते हैं यह लोग ।।
गाली देकर रोने लग जाते हैं यह लोग ।
कितने मीठे होते हैं यह खारे लोग ।।
छाछ/दही से दूध बनाते हैं यह लोग ।
फिर घी का भाव क्यों पूछते हैं यह लोग ।।
बच्चन की यादों से छूट जाते है यह लोग ।
कितने अल्फाजों में बयां होते हैं यह लोग ।।
दरिया दिल का समुंदर से भी तेज चल रहा है ।
फिर क्यों अश्क से तसल्ली दे जाते हैं यह लोग ।।
बैठे हैं रुप,सौंदर्य,चरित्र से माने हुए है यह लोग ।
फिर क्यों तिनके का प्रमाण बताते हैं यह लोग ।।
हवस और जिस्म के अभिलाषी बनकर बैठे हैं यह लोग ।
फिर क्यों बातों में स्वयं को विद्वान बताते हैं यह लोग ।।
भारमल गर्ग सांचौर
bhamugarg@gmail.com
+918890370911
पता:- E-3, पुलिस लाइन जालोर
आपको Hindi kavita Yah log/भारमल गर्ग सांचौर की स्वरचित रचना कैसी लगी। अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य बतायें , पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।|हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|
अन्य रचना पढ़े :