लोरी | Lori lyrics in hindi -सीताराम चौहान पथिक
Lori lyrics in hindi
लोरी
सो जा राजकुमारी, सो- जा ।
दूर – दूर से पंछी आए ,
गीत मधुर सबके मन भाए,
मीठे सपने तुझे बुलाए ,
सपनों में तू खो- जा ,
सो जा राजकुमारी सो-जा ।
देखो- राजकुंवर है आया ,
सुघड़ सलोना घोड़ा लाया ,
तुझे देख थोड़ा मुसकाया ,
कहता , संगिनी हो जा ।
सो जा राजकुमारी सो जा ।।
परियों की इक राजकुमारी
फूल-देश की वह सुकुमारी
इन्द्र – धनुष में लगती प्यारी,
कहती गुड़िया सो जा ।
सो जा , राजकुमारी सो जा ।।
डाॉली गुड़िया तूझे निहारे ,
ऊॅघ रहे चन्दा और तारे ,
तेरे सभी खिलौने प्यारे ,
सो गए , तू भी सो- जा ।
सो जा , राजकुमारी सो जा ।।
सीताराम चौहान पथिक
आपको लोरी Lori lyrics in hindi / सीताराम चौहान पथिक की स्वरचित रचना कैसी लगी , पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।