mens day special poem in hindi -गहराई | कल्पना अवस्थी
mens day special poem in hindi
गहराई
सागर सी गहराई होती है मन में
कितनी जिम्मेदारियाँ भरी हैं जीवन में
चाह कर भी खुद को किसी से बयाँ नहीं करते
कुछ जख्म ऐसे है इनके,
जो कभी नहीं भरते
चाहे जितना दुख भरा हो,
फिर भी मुस्कराना पड़ता है
तुम पुरुष हो रो नही सकते,
ऐ जताना पड़ता है
हर किसी की ख़्वाहिश को पूरा करने की,
इनपर जिम्मेदारी है
अपने द्वंद्व को किसी से बांट नहीं सकते,
इस बात की लाचारी है
सुबह निकलते है काम पर कि घर सम्हाल सकें
घिर गए हैं इस कदर व्यस्तता में कि
कुछ समय अपने लिए भी निकाल सकें
नहीं रहता होश खुलकर मुस्कुराने का
पुरुष को हमेशा मजबूत ही रहना है
ए कैसा नियम है जमाने का
सारी दुनिया की अच्छाई-बुराई बस सहते ही जाना है
पर कितनी पीड़ा छिपी है मन में ऐ किसी ने कहाँ जाना है
इक पिता, पति, भाई, मित्र,पुरुष के कुछ रूप हैं
स्त्री यदि गर्मी की छाया तो पुरुष सर्दी की धूप है
निकलता है कमाने इस उद्देश्य से कि
कुछ अपनों के लिए जुटा सके
जो खुशी उसने कभी नहीं पाई,
वो उसके बच्चे व परिवार पा सके।
आसान नहीं होता पुरुष होना,
यह स्वीकार करना होगा
उन्हें भी दर्द होता है
यह मन में भरना होगा
बस इक विनती है कल्पना की
इनको भरपूर सम्मान दो
जैसे नारी है पूजनीय पुराणो में,
वैसे इन्हें भी पूज्य स्थान दो
कल्पना अवस्थी
अन्य रचना पढ़े :
आपको mens day special poem in hindi -गहराई | कल्पना अवस्थी की हिंदी कविता कैसी लगी , पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।|