पवन शर्मा परमार्थी के गीत | Pawan Sharma Parmarthi ke Geet

पवन शर्मा परमार्थी के गीत   Pawan Sharma Parmarthi ke Geet

pawan-sharma-parmarthi-geet

 

गीत 


जीवन के प्रति हमको रहती, अति व्याकुलता है।
आज पग-पग पर दुष्कर्म, मर्म हृदय में पलता है।
(01)
कण्टक पथ में बिछे हुए हैं जिन पर हमें चलना,
चहूँ ओर फैले दावानल प्रतिपल है जलना,
इन सबसे बचना जीवन की पूर्ण सफलता है।
आज पग-पग पर दुष्कर्म, मर्म हृदय में पलता है।
(02)
कहीं पर भी विश्राम नहीं बस चलते ही जाना ,
सुनता न कोई पीर तो बेकार है सुनाना,
मिलता नहीं है न्याय, न्यायकर्ता भी बिकता है।
जीवन के प्रति हमको रहती अति व्याकुलता है।
(03)
अनाचार, व्यभिचार आज तो देखो नगन खड़े,
पाखण्डी, उद्वन्डी अनर्गल आपस में ही लड़े,
देख-देख टकराव कि अपना मन तो डरता है।
आज पग-पग पर दुष्कर्म मर्म हृदय में पलता है।
(04)
प्रजातन्त्र का मन्त्र बना है, जन-जन की भाषा,
लूट-खसोट अन्याय बनी है जिसकी परिभाषा,
जब शासक शोषक बन जाए कहाँ कुशलता है।
जीवन के प्रति हमको रहती अति व्याकुलता है।


पवन शर्मा परमार्थी
कवि-लेखक
दिल्ली, भारत।

अन्य  रचना पढ़े :

आपको  पवन शर्मा परमार्थी के गीत  Pawan Sharma Parmarthi ke Geet    पढ़कर कैसा लगा ,  पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए  help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|

हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *