स्वामी विवेकानंद पर कविता | Poem on Swami Vivekananda in Hindi
स्वामी विवेकानंद पर कविता | Poem on Swami Vivekananda in Hindi
स्वामी विवेकानंद पर कविता
अंधेरों में रहने वाला,
उजालों की बात कर लूं ,
अपने हॄदय के कोटर में ,
स्वाभिमान भर लूं ।
सोए युवाओं को मैं राष्ट्रीय स्वर दूं ,
डगमग भंवर में नैया पतवार इनको कर दूं ।।
उठो युवाओ – – उठो किशोरों,
तुम्हें राष्ट्र आह्वान दे रहा ।
भारत- मां का मैला आँचल ,
तुम्हें करुण आवाज़ दे रहा ।
देखो सीमाओं पर अपनी ,
चीन-पाक है आँख दिखाता ।
भक्त सिंह का देश आज ,
हाथों में चूड़ी स्वांग रचाता ।
सेनाएं सीमा पर देखो ,
खेल रहीं हैं खूनी होली ।
मगर हमारे दिग्गज नेता ,
सजा रहे भाषण रंगोली ।
राजनीति में सत्ता- लोलुप ,
स्वाभिमान को क्या पहचानें ।
विश्व- पटल पर भारत लज्जित ,
यह तो वोट-बैंक पहचानें ।
उठो विवेकानंद सपूतो ,
भारत- मां के लाल उठो ।
थाम तिरंगे को हाथों में ,
अरि की छाती चीर उठो ।
शक्तिशाली शत्रु को केवल ,
वज्रपात समझा सकता है ।
सेना सर्व श्रेष्ठ है अपनी ,
शासनादेश फुसला सकता है
इच्छा-शक्ति राष्ट्र की दुर्बल
सांप सूंघ गया ज्यों इसको ।
तुम्ही झिंझोडो युवा शक्ति बन
संजीवनी- वोट से इसको ।
कर्णधार स्वाभिमान को भूले,
राणा प्रताप की याद दिलाओ
इतिहास भूल बैठे हैं नेता ,
आजादी का पाठ पढ़ाओ ।
भारत- मां के युवा सपूतों ,
विवेकानंद की नव आशाओं।
सौगंध आर्य संस्कृति की तुमको ,
घर-घर वैदिक संस्कृति लाओ
हम हिन्दू हैं कहो गर्व से ,
निज भाषा हिन्दी अपनाओ ।
ग्राम- वासिनी भारत – माता ,
वहां ज्ञान के दीप जलाओ ।
विवेकानंद की पुण्यतिथि पर,
भारत को उत्कृष्ट बनाओं ।
उनके सपनों के भारत की ,
ध्वजा पथिक जग में फहराओ ।।
सीताराम चौहान पथिक
अन्य रचना पढ़े :
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।|आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।