rog-bada-corona-aaya

रोग बड़ा कोरोना आया / बाबा कल्पनेश

आज हम  बाबा कल्पनेश की दो   रचना  पढ़ेंगे रोग बड़ा कोरोना आया  और गीत श्रृंगार, हमे आशा है कि प्रस्तुत रचनाएं आपको नया सन्देश देंगी। 

रोग बड़ा कोरोना आया


रोग बड़ा कोरोना आया,लाया भारी हाहाकार।
रुदन-रुदन बस रुदन चतुर्दिक्,छाया प्रातः ही अँधियार।।
बंद सभी दरवाजे देखे,मिलने जुलने पर भी रोक।
पत्थर दिल मानव का देखा,शीश पटकता जिस पर शोक।।

लहर गगन तक उठती-गिरती,देखा लहर-लहर उद्दाम।
दूरभाष पर कल बतियाया,गया मृत्यु के अब वह धाम।।
अपने जन का काँध न पाया,विवश खड़े सब अपने दूर।
अपने-अपने करतल मींजे,स्वजन हुए इतने मजबूर।।

घर के भीतर कैद हुए सब,वैद न कर पाए उपचार।
अधर-अधर सब मास्क लगाए,दिखे अधिक मानव हुशियार।।
प्रथम लहर आयी थी हल्की,धक्का रही दूसरी मार।
हट्टे-कट्टे स्वस्थ दिखे जो,गिरते वे भी चित्त पिछार।।

इतनी आफत कभी न आई,मानव हुए सभी लाचार।
शिष्टाचार सभी जन भूले,सामाजिकता खाये मार।।
गए-गए सो दूर गये जो,जो हैं उन्हें मिले धिक्कार।
सब जन निज लघुता में सिमटे,विवश कर रही है सरकार।।

नये सिरे से छुआ-छूत का,खुलता देख रहा हूँ द्वार।।
भले मुबाइल व्हाट्स एप पर,दीखे सुंदर शिष्टाचार।
पर अपने जीवन में मानव,लगा भूलने निज व्यवहार।।
सरक रहा है मानवता का,बना बनाया दृढ़ आधार।।

जितना डरा हुआ है मानव,कलम बोलती केवल हाय।
देह रक्त के संबंधों पर,रही भयानकता मड़राय।।
कोरोना की काली छाया,करती बहुत दूर तक मार।
कौन यहाँ इसका अगुवा है,देने वाला इतना खार।।


शृंगार


चलो हम सब चलते अति दूर।
जहाँ शृंगार मिले भरपूर ।।

जहाँ हो वैभव भरा अमंद।
दिखें नयनों को यशुदा नंद।
मिले जिनके कजरारे नैन।
अमिय रस सने सुनें हम बैन।।
गोपिका के रस में जो चूर।
साथ में जिनके हैं अक्रूर।।
लुटाते मिष्टी के वो चूर।
चलो हम सब चलते अति दूर।।

नाम जिनका है माखन चोर।
कार्य है जिनका अति घन घोर।।
रूप निज धारण करें अनंत।
जीव पाने को बनते संत।।
बने हैं ज्ञानी जन मजदूर।
अहं से दूर रहें जो पूर।।
प्रेम से दर्शन मिले जरूर।
चलो हम सब चलते अति दूर।।

कभी तन पर पीताम्बर धार।
नयन कर तिरछे लिए निहार।।
काम कोटिक हो जाते ध्वस्त।
चंद्रमा रह कर रहें निरस्त।।
बने जो शृंगारिक दस्तूर।
राधिका जिन पर करें गुरूर।।
गीत गाए कवि जिनके सूर।
चलो चलते हैं हम अति दूर।।


आपको रोग बड़ा कोरोना आया और   गीत श्रृंगार  / बाबा कल्पनेश  की रचनाएँ कैसी लगी , पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए  help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|

अन्य  रचना पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *