saadhak aur siddh/साधक और सिद्ध-संपूर्णानंद मिश्र

साधक और सिद्ध

(saadhak aur siddh)


बहुत बड़ा अंतर है
साधक और सिद्ध में
पूरा जीवन खपाता है
साधक इस सिद्धि के लिए
तब भी नहीं हाथ आती है
कई जन्मों की तपस्या है यह
नहीं है यह फल
किसी एक जन्म का
विश्वामित्र जैसे
सिद्ध पुरुष का दूर
हो गया था यह भ्रम भी
इसलिए सिद्ध की घोषणा
का द्वार माया के महल
तक जाता है
जहां काम नचाता है उसे
भ्रमित हो गए थे नारद जैसे देवर्षि भी
मर्कट बना दिया उन्हें
जितेन्द्रिय होने के घोष ने
बहुत कठिन होता है साधक बनना भी
नचाता है काम समय- समय पर
बांधना पड़ता है इंद्रियों को
सतसंग की डोर में
तभी बच सकता है मनुष्य इससे
एक रोग है
साधना भी मधुमेह की तरह
नहीं ठीक हो सकता है
पूर्ण रूप से कभी भी
हां नियम संयम परहेज
एवं कुछ औषधि से नियंत्रित किया जा सकता है
लेकिन नहीं हो सकता विमुक्त पूरी तरह से
वैसे ही सिद्धि का रोग
लग जाता है कुछ लोगों को
और इस रोग का पथ
नरक को ही जाता है

saadhak- aur- siddh

संपूर्णानंद मिश्र
प्रयागराज फूलपुर
7458994874

अन्य रचना पढ़े :

  1. स्थायी उड़ान 
  2. उपन्यास के दुखद पृष्ठो को 

आपको saadhak aur siddh/साधक और सिद्ध/डॉ० सम्पूर्णानंद मिश्र की हिंदी कविता कैसी लगी अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए अच्छी लगे तो फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।|आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *