sangrsh hindi kavita- संघर्ष/डॉ. संपूर्णानंद मिश्र
sangrsh hindi kavita- संपूर्णानंद मिश्र
संघर्ष
कामयाबी की
सीढ़ियों पर
चढ़ना चाहिए
हमेशा धीरे-धीरे
ख़तरा होता है
ऊंची छलांग में
ऊंची छलांग में
शिनाख़्त मिटा देता है
आदमी अपनी
भय होता है
हमेशा गिरने का
खिसक जाती है
अपनी ज़मीन
सुननी चाहिए
आत्मा की आवाज़
संघर्ष की भट्ठी में
तपाना चाहिए अपने को
कुंदन बनने के लिए
ज़रूरत पड़ती है
तीक्ष्ण आंच की
जलाना पड़ता है स्व को
गलाना भी पड़ता है
तब मिलता है
एक नया आकार
चाहे जितना तोड़ो
जितना मोड़ो
नहीं कम होता है
मूल्य उसका
नहीं होना चाहिए पलायित
चोटी पर खड़ा रहना निरन्तर
जोख़िम है
सबसे ज़्यादा ख़तरा है
गिरने का वहां से
संभालने वाला
कोई नहीं है वहां
भागना जीवन नहीं मृत्यु है
कला आनी चाहिए
जीवन जीने की
कला आनी चाहिए
मरने की भी
प्रतीक्षा करनी
चाहिए वक्त की
वक्त हरा जख्म़ है
तो वक्त ही
उसका मलहम है
नहीं पालना चाहिए वहम
लड़ना चाहिए
कुरीतियों से डटकर
लड़ना चाहिए
अपने से भी
सावधान होकर
सतर्क रहकर
महादेव बनने के लिए
पीना पड़ता है गरल
डॉ. संपूर्णानंद मिश्र
अन्य रचना पढ़े :
आपको sangrsh hindi kavita- संघर्ष/संपूर्णानंद मिश्र की रचना कैसी लगी अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए अच्छी लगे तो फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।
हमें विश्वास है कि हमारे लेखक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस वरिष्ठ सम्मानित लेखक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।लेखक की बिना आज्ञा के रचना को पुनः प्रकाशित’ करना क़ानूनी अपराध है |आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, संपर्क कर कर सकते है।