विदाई लो श्रीमन् साभार आपका सरल मधुर व्यवहार | डॉ.रसिक किशोर सिंह नीरज
श्रीमान् आर.पी. सिंह (आई.ए.एस.) आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बांदा (उ.प्र.) के निवृत्तमान होने पर नागरिक अभिनंदन भाव सुमन दिनांक 30 सितंबर 2023.
विदाई लो श्रीमन् साभार आपका सरल मधुर व्यवहार। अभिनंदन गीत
सोलह वर्षों बाद बाम देव ऋषि
बुलाया , नदी केन की धार
बुंदेलखंड धरती आभारी
पुनः मिला संरक्षण प्यार ।
अल्प आयु में पी.सी.एस. हो
उत्तराखंड भूमि किया मनुहार
कठिन पहाड़ी स्थल में रहकर
कभी न मानी अपनी हार ।
एस.डी.एम , ए.डी.एम., डी.एम.
नगर , गृह विभाग के जिम्मेदार
फिर परिवहन से किया सुशोभित
बांदा चित्रकूट आयुक्त पद भार ।
कर्तव्य निष्ठ व्यक्तित्व आपका
अनुशासन प्रिय हृदय उदार
शासन और प्रशासन में रह
जनता का हित रहा आधार ।
गुरुता के पद से विरक्त पर
हम सब स्वागत को तैयार
अभिनंदन , वंदन करते हैं
जीवन हो सुखमय साकार ।
इस चित्रकूट पावन धरती पर
मिली राम की कृपा अपार
जिसको सानिध्य मिला आपका
भूल नहीं सकता उपकार ।
ईश्वर से है यही कामना
सेवा का हो आगे विस्तार
जनमानस की चाह हमारी
हो शासन में सेवा स्वीकार ।
कोटि- कोटि वंदन मंडल में
मधुर भाव मन के उद्गार
भौतिक जीवन से अब नीरज
आत्मज्ञान का खोलें द्वारा ।
विदाई लो श्रीमन् साभार
आपका सरल मधुर व्यवहार।।
( डॉ.रसिक किशोर सिंह नीरज )