वो मेरी हक़ीकत | नरेंद्र सिंह बघेल | हिंदी गीत
वो मेरी हक़ीकत | नरेंद्र सिंह बघेल | हिंदी गीत
वो मेरी हक़ीकत ,
वो मेरा तराना ।
कि तुम याद रखना,
न तुम भूल जाना ।।
कि संग- संग जो मिलकर ,
गुजारे थे लम्हें ।
उन्हें याद रखना ,
न तुम भूल जाना ।।
वो मेरी ———-
जो खामोशियाँ थीं ।
जो मदहोशियाँ थीं ।
सफ़र में जो गुजरीं ,
जो शरगोशियाँ थीं ।
वही वो हक़ीकत ,
वही वो फ़साना ।
कि तुम याद रखना ,
न तुम भूल जाना ।।
वो मेरी ——–
बहुत जिंदगी में ,
तरानें मिलेंगे ।
बहुत जिंदगी में ,
फ़सानें मिलेंगे ।
मुझे याद रखने के ,
ऐ मेरे हमदम ।
सफ़र में तो कितने ,
बहानें मिलेंगे ।।
यही आरजू है ,
यही ज़ुस्तजू है ,
कुछ मेरा भी सुनना ,
कुछ अपना सुनाना ।।
वो मेरी ——–
-नरेन्द्र