Admi Aur Kutta – आदमी और कुत्ता / सम्पूर्णानन्द मिश्र
Admi Aur Kutta – आदमी और कुत्ता / सम्पूर्णानन्द मिश्र
आदमी और कुत्ता
कल
झुंड में कई कुत्ते दिखे
मुझे सड़क पर
भौंक रहे थे सब
आपस में एक
दूसरे को काट रहे थे
देखते ही दौड़े
झुंड के कुत्ते सभी मेरी तरफ़
किसी तरह भागते- भागते
जान बचायी अपनी
झुंड से दूर एक और कुत्ता
चुपचाप बैठा था
न उसने भौंका
और न ही
काटने की कोई क्रिया की
प्रयास किया
समझने का ऐसा क्यों
तब मेरे मन ने कहा
लग रहा है कि शायद
अच्छे आदमी की संगति रही हो
स्थानांतरित हो गया है
मानवीय गुण इसके अंदर
सभ्यता और संस्कृति
का खूब अमृतपान किया है
ज़हर इसके भीतर
का निकल चुका है
इसी उधेड़बुन में मैं था
हमला कर दिया तभी
चुपचाप पीछे से उसने
निर्मम तरीके से काटा मुझे
और काटता रहा तब तक
गिर नहीं पड़े जब तक हम
लहूलुहान नहीं हो चले
दौड़े- दौड़े एक अधेड़
व सज्जन मेरे पास आए
किसी तरह मेरी जान बचाए
सहमी व लड़खड़ाती आवाज़
में मैंने पूछा
यह शांत बैठा था
नहीं उम्मीद थी
यह मुझे काटेगा
और कुत्तों से भिन्न लगा मुझे
समझ रहा था मैं कि
कुछ संस्कार
बिगड़े होंगे इसके
जो श्वान बनकर
इस जनम में
प्रायश्चित कर रहा है
लेकिन जो बताया उन्होंने
हिल उठा सुनकर मैं
कहा साहब!
यह मेरे पड़ोसी
श्रीवास्तव साहब का कुत्ता है
बड़ी- बड़ी पार्टियों में जाता है
उनके रंग- ढंग ही अपनाता है
वहां की संस्कृति का
बारंबार पुनर्पाठ करता है
यह भौंकता नहीं है
काटता है
यह कहता नहीं है करता है
दुश्मनों की पीठ पर
पीछे से कई -कई वार करता है
यह झुंड वाले कुत्तों से
बिल्कुल अलग है
यह साहब!
सम्पूर्णानन्द मिश्र
फूलपुर प्रयागराज
7458994874
अन्य पढ़े :
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।
यदि आपके पास हिन्दी साहित्य विधा में कोई कविता, ग़ज़ल ,कहानी , लेख या अन्य जानकारी है जो आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें. हमारी id है: info@hindirachnakar.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद .