Biography Dr. Rasik Kishore Singh Neeraj/ जीवन परिचय
डॉ. रसिक किशोर सिंह नीरज का व्यक्तित्व
(Biography Dr. Rasik Kishore Singh Neeraj)
परिचय
जन्म : 03.01.1965 कवितांगन
मुरवल-210121 बाँदा (उ0प्र0)
पिता: – शिवलाल सिंह
शिक्षा : शास्त्री, आयुर्वेदरत्न, एम0 ए0, पी-एच0डी0,
ब्वायलर अटेंडेंट,जी०डी०एम०एम०, एल0एल0बी0।
सम्प्रति: प्रबन्धक-उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण नगम कलेक्ट्रेट रायबरेली।
भाषा : हिंदी
विधाएँ : गीत,छन्द, मुक्तक, गज़ल।
कार्य क्षेत्र – गद्य-पद्य नाटक तथा लगभग सभी विधाओं में आकाशवाणी, दूरदर्शन से लगभग 40 वर्षों से प्रसारण तथा देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन ।
विशेष – पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन लगभग 40 वर्षों का अनुभव । भारत मे विभिन्न 200 अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं व्याख्यानों में भाग ले चुके हैं। अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित तथा संचालन कर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित कर चुके हैं तथा कई संस्थाओं के संस्थापक एवं पदाधिकारी तथा संगीतज्ञ।
प्रकाशित कृतियाँ-
(Biography Dr. Rasik Kishore Singh Neeraj)
(1) विभिन्न सम्पदा भाग-एक (प्रकाशित वर्ष 1980)
(2) विभिन्न सम्पदा भाग-दो (प्रकाशित वर्ष 1985)
(3) बुन्देलखण्ड दर्शन (सम्पादन प्रकाशित वर्ष 1995)
(4) डॉ० महाश्वेता चतुर्वेदी जीवन और साहित्य (शोध प्रबन्ध)
(5) जीवन और संघर्ष (नाटक)
(6) श्रमिक महान (खण्ड काव्य)
(7) प्यारा भारत देश (बालगीत)
(8) गीत गायें : ज्ञान पायें
(9) हम सबके हैं सभी हमारे (गीत संग्रह)
(10) दर्द के द्वार पर (ग़ज़ल संग्रह)
(11) अभिलाषायें स्वर की (कविता संग्रह)
(12) सुनहरी भोर की ओर (कविता संग्रह)
(13) अन्जुरी भर प्यास लिये (गीत संग्रह)
(14) कथा-काव्य (सम्पादन)
(15) साहित्यायन (सम्पादन)
(16)निबन्ध संग्रह (यंत्रस्थ)
(17) गीत एक रूप अनेक (यंत्रस्थ–सम्पादन)।
सम्मान
(Biography Dr. Rasik Kishore Singh Neeraj)
सम्मान -राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय
(1) सांस्कृतिक संस्थान बाँदा (उ0प्र0) द्वारा वर्ष 1986-87 में प्रथम पुरस्कार |
(2) सांस्कृतिक संस्थान शाखा रायबरेली द्वारा वर्ष 1989-90 में पुरस्कार।
(3) युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा वर्ष 1991 में पुरस्कार।
(4) तुलसी सेवा समितिराजापुर चित्रकूट धाम द्वारा वर्ष 1992 में “साहित्य श्री’ से सम्मानित।
(5) तृतीय अखिल भारतीयधन्वन्तरि जयन्ती समारोह वर्ष1992 में वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन
लिमि० नैनी इलाहाबाद एवं मुनीष औषधालय रायबरेली द्वारा प्रशंसा पत्र।
(6) आंकाक्षा लेख एवं जनसेवा समिति लखनऊ द्वारा वर्ष 1993-94 में सम्मानित।
(7) अमन एजूकेशनल इंस्टीट्यूट रायबरेली द्वारा वर्ष 1994 में स्मृति चिन्ह तथा नागरिक अभिनंदन ।
(8) रायबरेली रचनात्मक संघ द्वारा हिन्दी दिवस पर वर्ष 1994 में सम्मानित ।
(9) इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज द्वारा वर्ष 1994 में स्मृति चिन्ह अकादमी सम्मान
से सम्मानित ।
(10) नागरी बाल साहित्य संस्थान बलिया (उ0प्र0) के नवम सम्मान समारोह वर्ष 1994 में सम्मानित।
(11) नागरी लिपि परिषद छत्तीसगढ़ इकाई रायपुर (म०प्र०) द्वारा वर्ष 1995 में सम्मानित ।
(12) आकांक्षा लेख एवं जनसेवा समिति लखनऊ आकांक्षा लेख सेवा सम्मान द्वारा प्रशस्ति पत्र से
वर्ष 1995 में सम्मानित।
(13) संवेदना साहित्य परिषद रायबरेली द्वारा वर्ष 1995 में सम्मानित ।
(14) अजीज सलोनवी एवार्ड सलोन द्वारा वर्ष 1998 में सम्मानित।
(15) उ0प्र0राज्य कर्मचारी महासंघ,रायबरेली द्वारा स्वर्ण जयन्ती समारोह वर्ष 1998 में सम्मानित।
(16) शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय राजनांदगांव (छ0ग0) द्वारा राष्ट्रीय शोध-संगोष्ठी
में वर्ष 2000 में सम्मानित |
(17) महाकुम्भ 2001 सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (उ0प्र0) द्वारा सम्मानित।
(18) महाकुम्भ द्वारा 2001 जिलाधिकारी इलाहाबाद कुम्भ द्वारा प्रमाण-पत्र से सम्मानित ।
(19) उ0प्र0 हिन्दी साहित्य सम्मेलन राजभाषा सम्मान से कानपुर द्वारा 2001 मे सम्मानित ।
(20) उ0प्र0 हिन्दी साहित्य सम्मेलन युवा प्रकोष्ठ इटावा द्वारा हिन्दी प्रेरणा समारोह वर्ष 2001 में
सम्मानित ।
(21) राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति श्रृंगवेरपुर धाम, प्रयाग द्वारा आयोजित बारहवाँ राष्ट्रीय रामायण मेला के अवसर पर वर्ष 2001 में सम्मान – पट्टिका से सम्मानित |
(22)शासकीय दू0बा०म०स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय रायपुर (छ0ग0)में वर्ष 2002 मे
सम्मानित ।
(23) आचार्य श्री चन्द्र कविता महाविद्यालय एवं शोध संस्थान हैदराबाद(आंध्र प्रदेश) द्वारा राष्ट्र सचेतक सम्मानोपाधि से वर्ष 2002 में सम्मानित।
(24) अखिल भारतीय साहित्यकार कल्याण मंच रायबरेली(उ०प्र०) द्वारा महाकवि जायसी सम्मान से वर्ष
2002 में सम्मानित।
(25) राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण सम्मेलन ‘सृष्टि संकट’ द्वारा वर्ष 2002 में प्रमाण-पत्र से सम्मानित ।
(26) रवीन्द्र नाथ टैगोर साहित्य मंच रायबरेली द्वारा प्रशस्ति पत्र से वर्ष 2002 में सम्मानित ।
(27) सरस्वती प्रतिष्ठान रायबरेली द्वारा सरस्वती सम्मान से वर्ष 2003 मे सम्मानित।
(28) अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भक्त महाकवि अब्दुल रशीद खाँ ‘रशीद’ आधुनिक रसखान स्मृति
साहित्यिक संस्थान रायबरेली द्वारा साहित्य ज्ञान भारती मानद उपाधि से वर्ष 2003 में सम्मानित ।
(29) साहित्य संस्कृति कला संगम अकादमी परियावॉ प्रताप गढ (उ०प्र०) द्वारा हिन्दी प्रतिष्ठा
सम्मान से वर्ष 2004 में सम्मानित ।
(30) ग्रामोदय विकास संस्थान- बाँदा द्वारा वर्ष 2005 में बुन्देलखण्ड रत्न से सम्मानित ।
(31) बचपन बचाओ आन्दोलन उ0प्र0 द्वारा नागरिक अभिनंदन सम्मान पत्र से वर्ष 2006 में सम्मानित ।
(32) बुन्देलखण्ड साहित्य समिति द्वारा बुन्देलखण्ड भूषण सम्मानोपाधि से वर्ष 2007 में सम्मानित।
(33) साप्ताहिक समाचार पत्र सम्पादक संध बाँदा द्वारा सम्मान पत्र से वर्ष 2007 में सम्मानित।
(34) उ0प्र0 समाज सेवा समिति बाँदा द्वारा साहित्यिक सृजन हेतु सम्मान पत्र से वर्ष 2007 में सम्मानित।
(35) माध मेला संगम तट प्रयाग में श्री श्री1008 स्वामी ब्रम्हस्वरूप ब्रम्हचारी जी द्वारा आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम में सम्मान पत्र से वर्ष 2009 में सम्मानित।
(36) भारतीय बाल कल्याण संस्थान कानपुर द्वारा दयावती मोदी अकादमी रामपुर उ0प्र0 में सम्मान पत्र
प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्रम् व धनराशि से वर्ष 2009 में सम्मानित।
(37) साहित्यकार सम्मान समिति बाँदा द्वारा कीर्ति कौमुदी पुरस्कार/सारस्वत सम्मान से वर्ष 2010 में
सम्मानित।
(38) डॉ0 जगदीश गांधी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकीकरण टाइम्स लखनऊ द्वारा
आयोजित समारोह में उत्कृष्ट साहित्य सृजन हेतु अंग वस्त्रम् व सम्मान पत्र आदि से वर्ष 2012 में सम्मानित ।
(39) राष्ट्र भाषा स्वाभिमान न्यास भारत एवं पत्रिका यू०एस०एम० गाजियाबाद द्वारा 20वाँ अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन 2 दिवसीय आयोजन में प्रशस्ति पत्र से वर्ष 2012 में सम्मानित ।
(40) प्रयाग राज सेवा समिति इलाहाबाद द्वारा पूर्ण महाकुम्भ सम्प्रतिष्ठा सम्मान से वर्ष 2013 में सम्मानित ।
(41) राष्ट्रीय रामायण मेला प्रयाग द्वारा प्रशस्ति पत्र से वर्ष2013 में सम्मानित ।
(42) राष्ट्रीय रामायण मेला प्रयाग द्वारा पूर्ण कुम्भ सम्प्रतिष्ठा सम्मान से भी वर्ष 2013 में सम्मानित।
(43) कुम्भ 2013 प्रयाग इलाहाबाद में मेला अधिकारी कुम्भ के साथ रहकर राजकीय कार्यों
का निर्वाहन जिम्मेदारी एवं निष्ठा पूर्वक उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किये जाने पर जिलाधिकारी/मेलाधिकारी एवं आयुक्त इलाहाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित।
(44) राष्ट्रीय रामायण मेला प्रयाग द्वारा प्रशस्ति पत्र से वर्ष 2014 एवं 2015 में सम्मानित ।
(45) साहित्य मण्डल- श्रीनाथ (राजस्थान) द्वारा हिन्दी भाषा भूषण’ मानद उपाधि से वर्ष 2015 में
सम्मानित।
(46) विश्व शान्ति सदभाव संस्थान, वाराणसी द्वारा ठाकुर प्रसाद सारस्वत सम्मान से वर्ष 2016 में सम्मानित।
(47) यदुनन्दन्स सेवा संस्थान कानपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र सम्मान से वर्ष 2016 एवं 2017 में सम्मानित।
(48) दशमेश गुरू श्रीगोविन्द सिंह जी महराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सरदार अवतार सिंह छावडा द्वारा प्रथम शुद्ध,बुद्ध, प्रबुद्व खालसा सम्मान से वर्ष 2016 में रायबरेली मे सम्मानित।
(49) महामाया प्रकाशन रायबरेली द्वारा साहित्य शिखर सम्मान से वर्ष 2016 में तथा साहित्य महामहोपाध्याय सम्मानोपाधि से वर्ष 2017 में सम्मानित ।
(50) पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी शिलांग (मेघालय) द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी विकास सम्मेलन में डॉ महराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान से वर्ष 2017 में सम्मानित ।
(51) अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन भिवानी (हरियाणा) द्वारा शब्द साधक सम्मान से वर्ष
2018 में सम्मानित ।
(52) श्री कृष्ण जन्मोत्सव 32वां वार्षिकोत्सव रायबरेली में महोत्सव अध्यक्ष एवं आर्टिस्ट
वैष्णो देवी स्थापना बोर्ड, कटरा (जम्मू काश्मीर) द्वारा प्रतीक चिन्ह,अंग वस्त्रम् व प्रशस्ति
पत्र आदि से वर्ष 2018 में सम्मानित।
(53)केन्द्रीय विश्वविद्यालय गंगटोक (सिक्किम)द्वारा आयोजित सम्मेलन में वर्ष 2018 में
सम्मानित।
(54) आर्य लेखक परिषद दिल्ली द्वारा कुम्भ मेला प्रयागराज में अखिल भारतीय
साहित्यकार सम्मेलन में साहित्य प्रज्ञा सम्मान से वर्ष 2019 मे सम्मानित।
(55) श्री कृष्ण जन्मोत्सव 33 वां वार्षिकोत्सव रायबरेली में महोत्सव
वस्त्रम् व प्रतीक चिन्ह देकर वर्ष 2019 में सम्मानित ।
(56) युग प्रर्वतक साहित्य संस्थान द्वारा मुम्बई में निराला सम्मान
व अभिनंदन पत्र से वर्ष 2019 में सम्मानित ।
(57)अखिल हिन्दी साहित्य सभा नासिक द्वारा साहित्यश्री सम्मान से
वर्ष 2019 में सम्मानित ।
(58) अंकुर साहित्यिक,सामाजिक एवं संस्कृतिक संस्था जलालपुर धई रायबरेली
द्वारा इन्दु सम्मान से वर्ष 2019 में सम्मानित।
(59) काव्य रंगोली परिवार लखीमपुर खीरी द्वारा साहित्य भूषण सम्मान से वर्ष 2019 में
सम्मानित ।
(60) अखिल भारतीय साहित्य सभा नासिक द्वारा लखनऊ में यू.पी. प्रेस क्लब सभागार में
अभिनंदन पत्र से वर्ष 2019 में सम्मानित।
(61) आर्य लेखक परिषद दिल्ली प्रयागराज कुम्भ में साहित्य प्रज्ञा सम्मान से वर्ष 2019 में सम्मानित |
(62) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं अवध साहित्य अकादमी द्वारा प्रयागराज में उर्दू,
ग़ज़ल संग्रह ‘दर्द के द्वार पर’ पुस्तक में अकबर इलाहाबादी सम्मान से वर्ष 2020 में सम्मानित ।
(63) प्रशासन सत्संग पंडाल माघ मेला प्रयागराज में माघीपूर्णिमा के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन
में प्रशस्ति पत्र से वर्ष 2020 में सम्मानित ।
(64) इमेजिन ग्रुप ऑफ कम्पनीज एवं राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन झांसी द्वारा भारत के साहित्य रत्न सम्मान से वर्ष 2020 में सम्मानित |
(65) अo भाo अगीत परिषद,नव सृजन संस्था, अवध साहित्य अकादमी एवं मीडिया फाउंडेशन लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मे 40 वाँ राष्ट्रीय कलमवीर सम्मान से वर्ष 2020 मे सम्मानित।
(66). चित्रकूट धाम की पवित्र भूमि बछेई ( बाँदा) मे कालिंजर सृजन सम्मान से वर्ष 2020 मे सम्मानित।
- आवास/पत्राचार हेतु पता: कवितांगन मुरवल-210121 बाँदा (उ0प्र0)
- सचल : 7355612460,9565478815, 9450066116
- अणुडाक: :- drrksinghniraj111@gmail.com
डॉ रसिक किशोर सिंह नीरज की रचना :