Hindi poem on childhood-बचपन/सीताराम चौहान पथिक
Hindi poem on childhood: हिंदी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम चौहान पथिक की रचना बचपन पाठको के सामने प्रस्तुत हैं
बचपन
बच्चों में मैं बच्चा बन कर ,
बचपन को दोहराता हूं ।
खूब खेलता बच्चों के संग ,
मैं बच्चा बन जाता हूं ।।
झूठ- मूठ के नाना व्यंजन ,
गुड़िया के संग खाता हूं ।
नन्हे बर्तन जब बिखराती ,
क्रम से उन्हें सजाता हूं ।।
गुड़िया घर की राजकुमारी,
हॄदयासन पर शासन करती ।
उसकी आज्ञा का उल्लंघन ,
डांट – डपटती, भाषण करती
गुड़िया की इक नन्ही गुड़िया,
झाड़- पोंछ कर उसे सजाती।
गुड्डे राजा दूल्हा बन जाते ,
नन्ही गुड़िया दुल्हन बन जाती
ठुमुक ठुमुक कर राजा चलता
पीछे नन्ही गुड़िया रानी ।
इक दिन अपनी गुड़िया की ,
हा, बन जाएगी यही कहानी
यही सोच भावुक हो जाता ,
जाने कब बचपन खो जाता ।
गुड़िया आती – माटी खाती ,
मुझे खिलाती, शिशु हो जाता
दोनों खूब चहकते दिन भर,
थोड़ी माटी मैं भी खाता ।
अपने बीत गए बचपन को ,
गुड़िया में पाकर मैं मुस्काता ।
सीताराम चौहान पथिक |
अन्य रचना पढ़े :
आपको Hindi poem on childhood-बचपन/सीताराम चौहान पथिक की हिंदी कविता कैसी लगी अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए अच्छी लगे तो फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।
आपकी रचना को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।