Kraanti- Geet | क्रांति- गीत / सीताराम चौहान पथिक
Kraanti- Geet | क्रांति- गीत / सीताराम चौहान पथिक
क्रांति- गीत
मम हॄदय नवल ज्वाला सुलगा ,
जो सुलग रही प्रचण्ड कर ।
है शिथिल हॄदय मनु का अभी
बुझती ज्वाला प्रचण्ड कर ।।
अरे आज क्यों शिथिल हुए ,
मेरी वीणा के तार ॽ
छेड़ो क्रांति- तरंगे ऐसी ,
आलस देऊं बिसार ।।
रुद्र देव, क्यों मौन हुए हो ,
खोलो तॄतीय नेत्र तुम आज ।
आशाओं की गंग प्रवाहित ,
कर दो भस्म निराशा आज।।
इन्द्र तुम्ही वॄष्टि कर डालो ,
प्रेम सुखों सदभावो की ।
वॄष्टि का जल-प्रलय पलट दे ,
नाव कपट – छल भावों की ।।
अरे, मयंक निकल तू नभ से ,
विस्तृत कर निज सुखद प्रकाश ।
अपनी मधुरिम किरणों द्वारा ,
जग को दे सुशान्ति आभास।।
हे ऑधी – तूफान उठो तुम ,
उठो भयंकर घटा निराली ।
ध्वंस करो कलियुग के दुर्गुण ,
फूटे तब नव-युग की लाली।।
हे ब्रह्मा , पुनः सॄजन करो तुम
सौम्य शान्ति सुखमय संसार ।
द्वेष ईर्ष्या वैमनस्य कै ,
मिट जाएं समस्त व्यापार ।।
ब्रह्मा उठो, उठो कामारि ,
उठो इंद्र , और उठो मयंका ।
पथिक, लखो बौराई सॄष्टि को,
बाज उठे नवयुग का डंका ।।
जनमत क्रांति
जागो भारत के सोए वीर,
यह समय क्रांति के नाम ।
जो सुशुप्त अथवा तटस्थ हैं ,
मिट जाएगा नाम ।।
देखो , अरुणोदय को ,
जिसने उगला लाल गुलाल ।
ध्वस्त हो रही तानाशाही ,
थामें है युवक मशाल ।।
क्रांति-काल की बेला है ,
सब उठो , रौद्र भरो ।
गणतंत्र भ्रष्ट प्रतिनिधियों से ,
आओ , इसका उपचार करो।
अब शल्य चिकित्सा के द्वारा
जर्जर समाज का कोढ़ हरो ।
जयचंदो मीर जाफिरो से ,
भारत संसद को मुक्त करो।
देखो, सत्ता के गलियारों में ,
फैले – – दलाल भ्रष्टाचारी ।
जन-मानस को मिल झकझोरो ,
जन-जन में फूंको चिंगारी ।।
अब राष्ट्र-भावना हुई ध्वस्त ,
परिवार-वाद की बैल चढ़ी ।
सत्ता हथियाने की खातिर ,
अब वोट-बैंक की डोर बढ़ी।
भारत-भू की सम्पदा आज ,
चौराहों पर नीलाम हुई ।
सत्ता के शीर्ष पदों पर भी ,
कालिख से छवि बदनाम हुई।
सब उठो, तिरंगे को थामो ,
स्वाभिमान को ना बिकने दो ।
सीमाओं पर गोलाबारी ,
विध्वंस करो, ना टिकने दो।।
हमने स्वतंत्रता कैसे ली ॽ
सावरकर से सीखो कोई ।
बलिदानों की लम्बी गाथा ,
शहीदों से सीखो कोई ।।
सत्ता से चिपके लोगों को ,
भूख और ग़रीबी समझाओ ।
है मताधिकार की शक्ति बहुत
अच्छे सुयोग्य प्रतिनिधि लाओ ।।
सब उठो, जागरण के द्वारा ,
स्वाभिमान देश में तुम भर दो
पचहत्तर वर्षों की बदहाली ,
हो दूर, मंत्र ऐसा कर दो ।।
अब होगा क्रांति का शंखनाद
जनता अब समझ गई है सब
ओछे हथकंडे तुष्टिकरण ,
जनमत कर देगा निर्णय अब।।
सीताराम चौहान पथिक
अन्य रचना पढ़े :
आपको Kraanti- Geet | क्रांति- गीत / सीताराम चौहान पथिक की स्वरचित रचना कैसी लगी, अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य बतायें , पसंद आने पर सामाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए info@hindirachnakar.com सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।