modi-jasoda-ben

Modi Jasoda Ben | मोदी जसोदा बेन / सीताराम चौहान पथिक

Modi Jasoda Ben | मोदी जसोदा बेन / सीताराम चौहान पथिक

 मोदी जसोदा बेन 


नारी की है साधना, नारी का है त्याग ।
रोम-रोम मन्नत करें, फूले –फले सुहाग ।।

यशोधरा और ऊर्मिला, जग में नहीं मिसाल ।
जीवन अर्पित कर दिया, बन कर पति की ढाल ।।

आज जसोदा बेन की, गाथा पढ़ अखबार ।
श्रद्धा से सिर झुक गया, छाई सुखद बयार ।।

चार दशक बिन दोष के, पति मोदी से दूर ।
मौन रही- सब कुछ सहा, माथे पर सिंदूर ।।

बाल-विवाह था इसलिए, त्यागा घर – संसार ।
बहन जसोदा बेन ने, मूक किया स्वीकार ।।

पति नरेंद्र वन-वन फिरे , सार मिला नहिं कोय ।
लौटे, घर-घर चाकरी, चाय बना कप धोय ।।

आर-एस-एस आह्वान पर , शाखा ली अपनाय ।
जीवन अर्पित कर दिया, नहीं रही सुधि काय ।।

जन्म लिया गुजरात में, मुख्यमंत्रि कहलाए ।
निज प्रतिभा से राज्य को , माॅडल दिया बनाए ।।

परिश्रम लग्न वक्तव्य से, प्रधानमंत्रि पद पाए ।
मां की पूजा- अर्चना , जग में आदर पाए ।।

उधर जसोदा बेन का, चार दशक का त्याग ।
पति की मंगल -कामना,रात -रात भर जाग ।।

विद्यालय में थी शिक्षिका , है अब सेवा- मुक्त ।
चावल प्रिय छुआ नहीं , ईश -साधना युक्त ।।

पति से विलग- मढ़ा नहीं, पति पर कोई दोष ।
सदा सुमंगल चाहती , पतिव्रता आज– निर्दोष ।।

सिया- त्याग पर राम भी, आज तलक आलोच्य ।
मोदी, राष्ट्र- विभूति हो, पत्नी सम्मान सुयोग्य ।।

नारी माता पत्नी हो, आदर की हकदार ।
दोनों को सम्मान दो, यही वेद का सार ।।

यश – कीर्ति- सम्मान पद, बेन जसोदा भाग्य ।
पथिक, न कर अवहेलना, मान इसे सौभाग्य ।।


modi-jasoda-ben
सीताराम चौहान पथिक

आपको  Modi Jasoda Ben | मोदी जसोदा बेन / सीताराम चौहान पथिक की  स्वरचित रचना नारी शक्ति पर कैसी लगी , पसंद आये तो समाजिक मंचो पर शेयर करे इससे रचनाकार का उत्साह बढ़ता है।हिंदीरचनाकर पर अपनी रचना भेजने के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 91 94540 02444, 9621313609 संपर्क कर कर सकते है। ईमेल के द्वारा रचना भेजने के लिए  help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| 

अन्य  रचना पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *