short poem on basant panchami in hindi

short poem on basant panchami in hindi: सीताराम  चौहान  पथिक  की  रचना वीणा वादिनि से  गुहार   पाठकों के  सामने  प्रस्तुत है आइये जानते क्यों  मनाया जाता  है  वसन्त पंचमी का  त्यौहार, मान्यता है कि इस दिन माँ सरस्वती  की  पूजा  की जाती  है  देवी माँ  को विद्या की देवी कहा जाता है , इस दिन पीले वस्त्र  भी धारण किये जाते है पौराणिक महत्व यह है कि जब सीता माँ की खोज में श्रीराम दक्षिण दिशा के ओर निकले गुजरात जिले के डांग जिला जहाँ पर शबरी माँ के झूठे बेर को प्रभु श्री राम ने खाया था जहां आज भी शबरी माँ का आश्रम है जब ये घटना हुई तो वह दिन भी वसन्त पंचमी का दिन था, इसी दिन सिखों के दसवें गुरु गोविंद जी का विवाह इस वसंत पंचमी  के  दिन  हुआ था। 

वीणा वादिनि से गुहार ।


मां सरस्वती के चरणों में ,
साधक बैठा देर से ।
मांग रहा आशीर्वाद वह ,
मां से काफी देर से ।

कलम थमा दो कमल गिरा दो
बेटे की इस झोली में ।
मां देखो यह देश जल रहा ,
दुःख दायी अंधेर में ।

जातिवाद की आग लग रही
आरक्षण का खूनी खेल ।
मां वीणा- वादिनि कॄपा करो ,
बच्चों में हो जाए मेल ।

देश- द्रोह की फसल उग रही
सीमा पर अरि हुंकार रहा।
सैनिक सीमा पर दुश्मन की ,
नाकों में कसते हैं नकेल ।

राष्ट्र- भावना स्वाभिमान के ,
भाव ना जाने कहां गए ॽ
भारत का इतिहास संस्कृति ,
भूले हम — दुर्भाव आ गए ।

कौन है उत्तरदाई — दासता
अंग्रेजो   की  अब तक  हावी।
मैकाले   के भूत आज    भी ,
नव- युवाओं   पर छा गए ।

वसंत पंचमी दिवस आपका,
सुमधुर वीणा झंकृत कर दो
हो जाएं विलुप्त अवगुण सब
ऐसा अमॄत – रस भर दो ।

जन जन में जागे स्वाभिमान,
बलिदान – भावना सर्वोपरि ।
मां वीणा वादिनि भारत को ,
जग में शक्तिशाली कर दो ।

राजनीति में नीति – शून्य ,
नेताओं का उपचार करो मां
कोई सशक्त जन नायक देकर ,
भारत का उद्धार करो मां ।

चन्द्र गुप्त चाणक्य छिपे हैं ,
इस भारत की धरती पर ,
ज्ञान- चक्षु दे दो मां हमको ,
पथिक पर यह उपकार करो मां ।।

short- poem -basant- panchami -hindi

सीताराम चौहान पथिक

अन्य रचना पढ़े :

आपको सीताराम चौहान पथिक की रचना short poem on basant panchami in hindi/वीणा वादिनि से गुहार । हिंदी कविता कैसी लगी अपने सुझाव कमेंट बॉक्स अवश्य बताये इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *