Achhe Din Kab Aayenge – अच्छे दिन कब आएंगे
Achhe Din Kab Aayenge – अच्छे दिन कब आएंगे
प्रस्तुत रचना वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम चौहान पथिक द्वारा रचित वर्तमान परिपेक्ष्य को लेकर है , कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद सब्ज़ी के दाम आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे है , जमाखोर तेल से लेकर फल -सब्ज़ी की जमाखोरी में लगे है और मुनाफा कमा रहे है , लेखक की अपील है जनप्रतिनिधियों से कि आम जनता का भी ध्यान दे , अब तो दाल रोटी खाना भी मुश्किल हो रहा है। हमे आशा है आपको रचना पसंद आएंगी , अगर आपको रचना से सबंधित कोई सवाल है कमेंट बॉक्स में बताये हमारी टीम आपके सवाल का जवाव तुरन्त देने का प्रयास करेगी।
अच्छे दिन कब ?
हर सब्जी में आग लगी है ,
हाथ धरो जलने लगता है ।
आलू-प्याज टमाटर भी अब ,
आँख दिखाता सा लगता है।
मंहगाई का भूत सताता ,
जन – सामान्य ठगा रह जाता
जमाखोर – – कालाबाजारिये ,
नाता नेताओं से अब लगता ।
लूट – खसोट मची मण्डी में ,
नोट हज़ार का छोटा लगता।
अच्छे दिन आने वाले हैं ,
सोच कलेजा जलने लगता ।
नित-नित नेताओं के नारे ,
सभी छलावा सा है लगता ।
कब मंहगाई से मुक्ति मिलेगी,
काँधे पर झोला खाली सजता
सोचा-अब सब्जी को छोड़ो ,
रोटी- अचार जब खाने लगता
यहीं ग़रीब का सस्ता भोजन ,
मर्तबान भी खाली लगता ।
अच्छे दिन कैसे आएंगे ,
जीना भी अब मुश्किल लगता ।
मोदी जी कुछ करो करिश्मा ,
जन-विश्वास खिसकता लगता ।।
सीताराम चौहान पथिक
अन्य रचना पढ़े :
आपको Achhe Din Kab Aayenge – अच्छे दिन कब आएंगे / सीताराम चौहान पथिक की स्वरचित रचना कैसी लगी , पसंद आने पर फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।
हमें विश्वास है कि हमारे लेखक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, संपर्क कर कर सकते है।