kaun thai ve log /कौन थे वे लोग-सीताराम चौहान पथिक

 

कौन थे वे लोग ॽ

भेड़िए की खाल में आए
भारत की अस्मिता को रौंद
कर चले गए ।
कौन थे वे लोग ॽ
सीधा- सच्चा- सरल किसान
खेती पर जिसका सारा ध्यान
राजनीति का अल्प- ज्ञान ,
साहूकारो- जमींदारों के शोषण से मुक्त ।
गोदान के होरी – धनिया सा
विवश नहीं है किसान ।
गणतंत्र – भारत ने लौटाया है
उसका खोया स्वाभिमान ।

किन्तु यह तथाकथित किसान
नेता ॽ
उसकी खाल ओढ़ कर
राजनीति कर छल रहे है
लोगों को ।
किसान को नहीं पता —
तीन कानून क्या है ॽ
उसे तो खेतों के लिए बिजली पानी

खाद और ऋण आसानी से बैंक दे ही देता है।

किसानो के नाम पर

सरकार से मोटा मुनाफा

हथियाने में सिद्ध- हस्त

राजनेता और जमींदार दो महीनों से ,
राजधानी की सीमाओं पर डटे हैं ।
अनगिनत पैसा इनके

रख-रखाव पर खर्च हुआ है ।

शान्ति के नाम पर इनके
भड़काऊ भाषणों से प्रेरित ,
कुछ सिरफिरो की भीड़ ने
लाल किले के अंदर
तोड़- फोड़ की ।
किले की प्राचीर पर चढ़ कर
तीन गुम्बदो को क्षति पहुंचाई
राष्ट्रीय- अस्मिता के प्रतीक

लालकिले की आन-बान-शान को
राहु – केतु ने ग्रस लिया ।
राष्ट्रीय- ध्वज तिरंगे के
समानांतर अपने धर्म का ध्वज फहरा दिया ।
आखिर विश्व में भारत की प्रभुता को ठेस पहुंचाई ।

अपने ही देश की माटी में
पैदा हुए यह सिरफिरे लोग अपनी ही मां – भारती का
चीर-हरण कर बैठे ।
26 जनवरी के स्वर्णिम इतिहास को
गणतंत्र की महिमा को
धूल -धूसरित किया इन्होंने ।

इतिहास कभी ऐसे देश-द्रोहियो को भूल
नहीं पाएगा ।
जब भी गणतंत्र दिवस का
उल्लेख होगा ,
पथिक- इतिहास इनकी
करतूत को दोहराएगा ।।

kaun -thai - ve- log
सीताराम चौहान पथिक दिल्ली ।

अन्य रचना पढ़े :


आपको kaun thai ve log /कौन थे वे लोग-सीताराम चौहान पथिक  की हिंदी कविता कैसी लगी अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए अच्छी लगे तो फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।

आपकी रचना को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *