सुर्खुरूॅ होने में, वक्त लगता है | सजल | हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘ हरीश’

सुर्खुरूॅ होने में, वक्त लगता है | सजल | हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘ हरीश’

सुर्खुरूॅ होने में, वक्त लगता है।

सिलसिला यादों का ,चलने दीजिए,
ख्वाब सा ख्यालों में, रहने दीजिए।1।

मैं नहीं मॉगता ,जागीर दे दो,
दिले-दरम्यॉ मुझे ,रहने दीजिए।2।

बस्ल के दो लम्हे, बेशकीमत होंगे,
अभी तो गमे-हिज्र में, जलने दीजिए।3।

सुर्खुरूॅ होने में, वक्त लगता है,
बर्फ सा गुरूर को, गलने दीजिए।4।

नजरंदाज न करना, मेरी ख्वाहिश तू,
लोगों का काम है, कहने दीजिए।5।

चश्म-ए-नूर ,मेरी जान हो तुम,
ख्वाब तुमसे हसीं , पलने दीजिए।6।

वक्त की मार ,बहुत देखी है,
नादॉ-ए-दिल दिल से, मिलने दीजिए।7।

हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘ हरीश’

अन्य पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *